स्टिंग ऑपरेशन से हुआ खुलासा
स्टिंग में सुनील देव को यह कहते सुना जा रहा है कि मैच फिक्स था और उन्होंने इसे लेकर एक गोपनीय रिपोर्ट उस समय के बीसीसीआइ अध्यक्ष श्रीनिवासन को सौंपी थी, जिसपर कभी आतंरिक रूप से भी चर्चा नहीं हो सकी है। वह इसके लिए भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के विवादस्पद फैसलों का हवाला दे रहे हैं। हालांकि मैच फिक्स होने के दावे पर दैनिक से जुड़े लोग कोई ठोस साक्ष्य मुहैया कराने में नाकाम रहे। उधर, स्टिंग के खुलासे के बाद सुनील देव ने भी मैच फिक्स होने के दावे को निराधार बताया। सुनील का कहना है कि, 'यह सब बकवास है। मैं मीडिया हाउस के खिलाफ केस करुंगा और जिन्होंने ये बातें फैलाईं है। उनके खिलाफ केस करुंगा।'

काफी विवादित था ये टेस्ट मैच
इंग्लैंड दौरे के चौथे मैच में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम पारी और 54 रनों से मैच हार गई। उस समय भी बारिश और खराब मौसम के बावजूद पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने पर धौनी की काफी आलोचना हुई थी। स्टिंग में सुनील देव यह कहते दिखाया गया है कि चौथे दर्जे का कप्तान भी पिच की हालत देखकर पहले बल्लेबाजी का फैसला नहीं लेता। देव कह रहे हैं, 'मैच से पहले टीम मीटिंग में भी पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गया था, लेकिन लेकिन जब धौनी ने बल्लेबाजी का चयन किया तो मैं आश्चर्यचकित था। धौनी के इस फैसले से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बायकॉट ने भी हैरानी जताई थी।'

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk