इम्पॉर्टेंट बात ये है आप फायदा उठा सके

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जानी वाली पांच मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज के विषय में टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मैं छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं. धोनी ने कहा कि उनको लगता है कि ये मैच में अहम फेज है, जहां से आप मैच का रुख बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आपको शुरुआत से ही कुछ बाउंड्रीज मिलनी शुरु हो जाएं तो दूसरे बल्लेबाजों के साथ आप पॉजीटिव बल्लेबाजी करते हो और मैच का यही टाइम होता है जब आप तेजी से कुछ रन बना सकते हो क्योंकि गेंद थोड़ी पुरानी हो जाती है और गेंदबाज थोड़े थक जाते हैं. लेकिन ये आप के ऊपर है कि आपको अच्छी शुरुआत मिले और इम्पॉर्टेंट बात है कि आप इसका फायदा उठा सकें.

आलराउंडर खिलाने का ऑप्शन    

कैप्टन कूल ने कहा कि क्रिकेट व‌र्ल्ड में ऐसी बहुत कम टीमें हैं जो पांच गेंदबाजों के साथ खेलती हैं. इसलिए ये खुद में ही बड़ी चैलेंज है. सब कॉन्टिनेंट्स के बाहर पांच गेंदबाज होना शानदार है और हम कल विकेट देखेंगे तभी फैसला करेंगे. इसका मतलब ये है कि टीम इंडिया सातवें नंबर पर एक आलराउंडर खिलाड़ी को ऑप्शन के तौर पर खिलाना चाहती है और इस मौके पर वो स्टुअर्ट बिन्नी को खिला सकती है. लेकिन जब इस ऑप्शन के लिए बिन्नी का नाम बोला गया तो माही ने थोड़ा घुमाकर जवाब दिया.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk