- अंडर-16 कैटेगरी में एमएसआई इंटर कॉलेज, जबकि अंडर-14 में रीजनल स्टेडियम ने बाजी मारी

GORAKHPUR: मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज ग्राउंड में चल रहे होराइजन कप का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया। इसमें अलग-अलग कैटेगरी में हुए फाइनल मुकाबलों में एमएसआई इंटर कॉलेज और रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम की टीम चैंपियन बनी। सिक्स ए साइड हॉकी टूर्नामेंट के अंडर-16 कैटेगरी में एमएसआई इंटर कॉलेज और एमएसआई क्लब के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें एमएसआई इंटर कॉलेज की टीम 3-1 से चैंपियन बनी, वहीं अंडर-14 कैटेगरी में रीजनल स्टेडियम और मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल के बीच हुए मुकाबले में रीजनल स्टेडियम ने 4-3 से बाजी मारी।

इंटरनेशनल प्लेयर्स सम्मानित

टूर्नामेंट के बाद इनर व्हील क्लब ऑफ गोरखपुर होराइजन की ओर से इंटरनेशनल प्लेयर्स को सम्मानित किया गया। इसमें जिल्लुर्रहमान, गुलाम सरवर और रीता मिश्रा का नाम शामिल है। चीफ गेस्ट रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट विजय प्रकाश अग्रवाल ने विनर्स को सम्मानित किया। अंडर-14 कैटेगरी में मो। आरिफ और अंडर-16 कैटेगरी में आकिब महमूद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एसवाई जफर, नियाज अहमद, एनपी गौड़, आरपी विश्वकर्मा, जाकिर हुसैन, सुहेल अहमद और मोहम्मद अमीरुद्दीन निर्णायक मंडल में शामिल रहे। मौके पर नीतेन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल आदि मौजूद थे।