-मुगलसराय रेलवे स्टेशन के पास आधा दर्जन बदमाशों ने रेल यात्री को लूटने के बाद ट्रेन से फेंका

- बेहोशी की हालत में रेल कर्मियों ने कराया लोको अस्पताल में एडमिट, बिहार के गोमो का निवासी है यात्री

VARANASI:

त्यौहार नजदीक आते ही बदमाशों का पौ बारह हो गया है। वे परदेस से कमाकर अपने घर लौटने वाले ट्रेन पैसेंजर्स को अपना शिकार बना रहे हैं। रविवार की देर रात कुछ ऐसी ही घटना मुगलसराय रेलवे स्टेशन के समीप घटी। मुंबई से कमाकर अपने घर बिहार वापस लौट रहे एक पैसेंजर को क्ख्क्ब्क् डाउन राजेंद्रनगर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में आधा दर्जन बदमाशों ने लूट लिया। पैसेंजर के विरोध करने पर उसे मुगलसराय रेलवे स्टेशन के डीजल आउटर के समीप ट्रेन से धक्का दे दिया। खून से लथपथ बेहोशी की हालत में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े पैसेंजर को कुछ रेल कर्मियों ने मंडल रेलवे हॉस्पिटल में एडमिट कराया। पैसेंजर की जेब से कल्याण से मुगलसराय तक का स्लीपर क्लास का टिकट मिला।

ले उड़े कैश व मोबाइल

सोमवार की दोपहर होश में आने पर पैसेंजर ने अपना नाम हरीलाल ठाकुर बताया। वह बिहार के गोमो का निवासी है। उसने बताया कि वह मुंबई में एक प्राइवेट फर्म में जॉब करता है। दीवाली के अवसर पर पंद्रह हजार रुपये कैश व कुछ घरेलू सामान लेकर घर वापस लौट रहा था। ट्रेन मुगलसराय रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली ही थी कि तभी देर रात अचानक आधा दर्जन पैसेंजर्स उसके पास आए और सीट को लेकर विवाद करने लगे। उसी ग्रुप का एक पैसेंजर उसे खींचते हुए गेट तक ले आया और दूसरे पैसेंजर ने जेब के अंदर रखे पंद्रह हजार रुपये कैश व मोबाइल सेट हरीलाल से छीन लिया। इसके बाद बदमाशों ने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया।