-केंद्रीय एचआरडी राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

- बोले जंक्शन को और भी बनाया जाएगा सुविधा संपन्न

मुगलसराय : मुगलसराय जंक्शन पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ। महेंद्रनाथ पांडेय ने मंगलवार को एक समारोह में वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ रिमोट दबाकर किया। इस मौके पर उन्होंने इस जंक्शन को और भी सुविधा संपन्न बनाने की घोषणा की।

जल्द स्वचालित सीढ़ी की सौगात

कहा कि औपचारिक रूप से यह रेलवे का तीसरा कार्यक्रम है। इससे पूर्व एकात्मता एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ, रेलवे विश्रामालय का विस्तारीकरण व पेयजल बूथ के शुभारंभ पर कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। एकात्मता एक्सप्रेस के फेरों में बढ़ोत्तरी की घोषणा होगी। बनारस के बाद स्वचलित सीढि़यों की सुविधा भी बहुत जल्द ही मिलेगी। रेलवे द्वारा किसानों के लिए बहुत जल्द शेड व रेलवे यार्ड बनाया जाएगा जिससे उन्हें कई तरह की सहूलियत मिलेगी। कहा कि पिछले दिनों 11 जोड़ी ट्रेनों के कामर्शियल ठहराव की व्यवस्था कराई गई। रेलवे के दो महत्वपूर्ण स्थानों पर सैयदराजा-जमानियां क्रा¨सग व चंदौली मछवार पर ओवर ब्रिज अति आवश्यक है। इसमें से सैयदराजा-जमानियां मार्ग पर तो सभी अड़चनें दूर हो गई हैं पर चंदौली मछवार के लिए अभी हर तरह का प्रयत्न किया जा रहा है। अभी हाल में ही जल परिवहन के क्षेत्र में दो पोर्ट स्वीकृत हुए हैं, एक बलुआ व दूसरा कैथी में। इस मौके पर राब‌र्ट्सगंज के सांसद छोटेलाल खरवार, डीआरएम किशोर कुमार, एडीआरएम मुकेश मेहरोत्रा, सीनियर डीसीएम दयानंद, सीनियर डीईएन कोआर्डिनेशन अतुल कुमार, डीएन हेड क्वार्टर एसके राय, आरपीएफ कमांडेंट रमेशचंद्र सहित भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, एमएलसी डॉ। केदारनाथ सिंह, चेतनारायण सिंह, सुधीर मिश्रा मौजूद थे।