मुगलसराय-कानपुर सेक्शन के स्टेशनों की इंटरलॉकिंग व्यवस्था की तैयारी

ALLAHABAD: इलाहाबाद मंडल में ट्रेन परिचालन को बेहतर बनाने और मुगलसराय-कानपुर सेक्शन के स्टेशनों की इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के लिए 'हॉट स्टैंड बाई' व्यवस्था की जा रही है। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद सिग्नल टेक आफ करने में लगने वाले समय में काफी कमी आयेगी व संरक्षा में वृद्धि होगी।

होगी हॉट स्टैंड बाई व्यवस्था

अभी तक ट्रेन परिचालन का कार्य स्टेशन मास्टरों द्वारा पैनल और कम्प्यूटर के जरिए किया जाता है। इससे स्टेशन मास्टरों को एक प्रणाली से दूसरी प्रणाली (पैनल से कम्प्यूटर तथा कम्प्यूटर से पैनल) पर स्विच ओवर करने में असुविधा तो होती ही है समय भी अधिक लगता है। अब दो वीडीयू विजुअल डिस्प्ले यूनिट लगाने के बाद गाड़ी परिचालन का कार्य आसान हो जाएगा और एक सिस्टम खराब होने की स्थिति में परिचालन अपने आप दूसरे प्रणाली पर स्थानांतरित हो जाएगा। इससे गाडि़यां अनावश्यक विलंबित नहीं होंगी।

अभी तक हुए काम की स्थिति

इलाहाबाद-कानपुर सेक्शन में फतेहपुर एवं सुबेदारगंज स्टेशन को छोड़कर शेष सभी स्टेशनों पर डुअल वीडीयू लगा दिए गए हैं

मुगलसराय-इलाहाबाद सेक्शन में भीरपुर, ऊँचडीह, बिरोही, विंध्याचल, पहाड़ा स्टेशनों पर डुअल वीडीयू लगा दिए गए हैं

बचे स्टेशन पर वीडीयू लगाने का कार्य प्रगति पर है