-सेंट्रल विद्यालय में नेशनल खो-खो कॉम्पटीशन आज से

-प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचीं 17 संभाग की टीमें

मुगलसराय : स्थानीय सेंट्रल विद्यालय में 46वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2015 के तहत खो-खो कॉम्पटीशन अंडर 19 ब्वॉयज का शुभारंभ 31 अक्टूबर से होगा। कॉम्पटीशन में भाग लेने के लिए 25 संभागों में से 17 संभागों की टीमें शुक्रवार को विद्यालय पहुंच गई। प्रतियोगिता स्थल को जाली से बेरिकेट किया गया है ताकि प्रतियोगिता के समय कोई भी समस्या क्रिएट न हो। वहीं इस पूरी प्रतियोगिता की तैयारियों का केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली व वाराणसी संभाग के ऑफिसर्स ने जायजा लिया। जबकि केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल सोमपाल व वाइस प्रिंसिपल डॉ। एके सिंह पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं।

CCTV से लैस है मैदान

खेल प्रतियोगिता में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। इसके लिए पांचों ग्राउंड पर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। ऐसी व्यवस्था केंद्रीय विद्यालय प्रशासन द्वारा की गई है। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार की शाम तक क्7 संभाग की टीमें पहुंच चुकी थीं। इस संबंध में कंट्रोल रूम के इंचार्ज मनीष पांडेय ने बताया कि आगरा, अहमदाबाद, बैंगलोर, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, यरनाकुलम, गुड़गांव, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, लखनऊ, मुंबई, रायपुर, रांची, वाराणसी की टीमें यहां पहुंच चुकी हैं। सभी प्रतिभागियों के रहने व उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है।

---------

फोटो परिचय : फ्0सीएचए0ब्चंदौली : प्रतियोगिता के लिए तैयार खेल मैदान।