17 साल के मुजीब हैं सबसे युवा खिलाड़ी

पंजाब की तरफ से पहली बार आईपीएल खेल रहे मुजीब जादरान सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मुजीब जब रविवार को मैदान पर उतरे उस वक्त उनकी उम्र 17 साल 11 दिन थी। मुजीब अफगानिस्तान के युवा और होनहार खिलाड़ी हैं, पंजाब की टीम ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीदा है। वैसे आपको बता दें कि आईपीएल में एक तरफ जहां मुजीब और राशिद खान जैसे कम उम्र के खिलाड़ी खेल रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उनसे दोगुनी उम्र के हैं।

ये है सबसे कम उम्र में ipl खेलने वाला खिलाड़ी,जो दोगुनी उम्र के इन 5 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा

1. क्रिस गेल - 39 साल

किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल का 11वां सीजन खेल रहे कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल की उम्र 39 साल है। वह आईपीएल 2018 के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं। वह पिछले कई सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे हैं। गेल ने अभी तक 101 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 3626 रन दर्ज हैं। आईपीएल में सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 175 रन भी गेल के नाम ही है। गेल आईपीएल के सभी सीजन मिलाकर कुल 5 शतक भी लगा चुके हैं, हालांकि कुछ समय से उनकी बल्लेबाजी की धार कमजोर हो गई है। शायद इसकी वजह उनकी बढ़ती उम्र हो।

ये है सबसे कम उम्र में ipl खेलने वाला खिलाड़ी,जो दोगुनी उम्र के इन 5 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा

2. इमरान ताहिर - 39 साल

चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर भी उम्रदराज क्रिकेटर्स की सूची में आते हैं। ताहिर की उम्र भी 39 साल है। वह साउथ अफ्रीका के बेहतरीन स्पिनर हैं और इस साल आईपीएल में सीएसके की टीम का हिस्सा बने हैं।

ये है सबसे कम उम्र में ipl खेलने वाला खिलाड़ी,जो दोगुनी उम्र के इन 5 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा

3. हरभजन सिंह - 37 साल

एक समय टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर्स माने जाने वाले हरभजन सिंह अब आईपीएल खेलते ही नजर आते हैं। टर्बनेटर नाम से मशहूर भज्जी ने डोमेस्टिक क्रिकेट हो या इंटरनेशनल हर जगह बड़े-बड़े रिकॉर्ड कायम किए हैं। हरभजन अब 37 साल के हो चुके हैं और आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भज्जी तीसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 137 मैचों 127 विकेट दर्ज हैं।

ये है सबसे कम उम्र में ipl खेलने वाला खिलाड़ी,जो दोगुनी उम्र के इन 5 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा

4. युवराज सिंह - 36 साल

36 साल के युवराज सिंह की फिटनेस को लेकर हमेशा सवाल उठे। जब तक वह युवा थे टीम इंडिया के बेहतरीन फील्डर्स में गिने जाते थे मगर बढ़ती उम्र और गंभीर बीमरी (कैंसर) ने युवी के इंटरनेशनल करियर को सीमित कर दिया। वह अब टीम इंडिया के परमानेंट मेंबर नहीं हैं, वह टीम में आते-जाते रहते हैं। खैर आईपीएल 2018 में वह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं और फैंस चाहेंगे कि उन्हें पुराना युवराज देखने को मिले जो 6 गेंदों में 6 छक्के लगाता था।

ये है सबसे कम उम्र में ipl खेलने वाला खिलाड़ी,जो दोगुनी उम्र के इन 5 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा

5. ब्रेंडन मैक्कुलम - 36 साल

न्यूजीलैंड क्रिकेट से संन्यास ले चुके 36 साल के ब्रेंडन मैक्कुलम आईपीएल अब सिर्फ लीग क्रिकेट खेलते हैं। पाकिस्तान सुपर लीग और हो या इंडियन प्रीमियर लीग इस अनुभवी क्रिकेटर्स का जलवा आज भी बरकरार है। उम्र के इस पड़ाव में पहुंचने के बाद मैक्कुलम का बल्ला खूब रन उगलता है। आईपीएल 11 में वह आरसीबी की टीम से खेल रहे हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk