फेमस सिंगर मुकेश के नाम सजी एक संगीतमयी शाम

कलाकारों ने मुकेश के सदाबहार नग्मों को गाकर पेश की श्रद्धांजलि

VARANASI :

स्वरांगना ललित कला केन्द्र की ओर से रविवार को फेमस प्लेबैक सिंगर मुकेश की याद में एक संगीतमयी शाम सजायी गयी। स्मृतिशेष डॉ आशा भारद्वाज को समर्पित सिगरा स्थित रासरंग बैंक्वेट में हुए आयोजन में कलाकारों ने मुकेश के गाये नग्मों की झड़ी लगा दी। मेरा जूता है जापानी, किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार, सबकुछ सीखा हमने न सीखी होशियारी, आवारा हूं, दुनिया से जाने वाले जाने जैसे गीतों की प्रस्तुति ने लोगों ने अपने जेहन में मुकेश को शिद्दत से महसूस किया। कलाकारों की हर प्रस्तुति ने लोगों को मुकेश के उनके बीच होने का एहसास कराया। खास यह रहा कि कार्यक्रम में श्रोता के रूप में उपस्थित लोग भी खुद को रोक नहीं सके और मुकेश की याद में उनके गाये एक से एक शानदार नग्मे से श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट सनबीम स्कूल गु्रप के चेयरमैन दीपक मधोक ने शिरकत की। बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर उद्यमी यूएस अग्रवाल और भोलानाथ बरनवाल कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यकम के दौरान फेसबुक पर हुए एफबी तीज क्वीन कॉम्पटीशन में शामिल सभी प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया। संचालन प्रतिमा सिन्हा ने और धन्यवाद ज्ञापन सुरेन्द्र मिश्र शीलू ने दिया।