1162 अरब रुपये की व्यक्तिगत संपत्ति

भारतीय दौलतमंदों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बादशाहत बरकरार है. करीब 1162 अरब रुपये (18.9 अरब डॉलर) के साथ वे इस साल भी शीर्ष पर हैं. हालांकि, उनकी कुल संपत्ति पिछले साल के मुकाबले दो फीसद घटी है. चीन स्थित हुरुन इंडिया के अमीरों की सूची में दूसरे नंबर पर अप्रवासी भारतीय और स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल को रखा गया है. उनके पास करीब 977 अरब रुपये (15.9 अरब डॉलर) की कुल संपत्ति है. मंदी की वजह से पिछले साल के मुकाबले उनकी संपत्ति में छह फीसद की गिरावट आई है.   

66 फीसदी का इजाफा

रईसों की इस सूची में जिन भारतीयों को शामिल किया गया है उनमें से टॉप-100 की कुल संपत्ति पिछले साल के 221 अरब डॉलर से बढ़कर 250 अरब डॉलर (करीब 15,367 अरब रुपये) हो गई है. इस सूची में 141 उन अमीरों को शुमार किया गया है जिनके पास कम से कम 30 करोड़ डॉलर (करीब 1844 करोड़ रुपये) की व्यक्तिगत संपत्ति है. पिछले साल देश में ऐसे 101 दौलतमंद थे जिनके पास इससे ज्यादा की संपत्ति थी. दवा कंपनी सन फार्मा के संस्थापक दिलीप सांघवी की संपत्ति में सबसे ज्यादा 66 फीसद का इजाफा हुआ है. इस वजह से वे रईसी के मामले में पहली बार तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

टॉप-10 अरबपति

टॉप-10 अरबपति भारतीयों में चौथे नंबर पर विप्रो के मुखिया अजीम प्रेमजी (12 अरब डॉलर) और पांचवें नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन शिव नाडर (8.6 अरब डॉलर) को रखा गया है. कुमार मंगलम बिड़ला 8.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ छठे, आदि गोदरेज (8.1 अरब डॉलर) सातवें, पलोनजी मिस्त्री (8 अरब डॉलर) आठवें, शशि और रवि रुइया (7.6 अरब डॉलर) नौवें और भारती एयरटेल के मुखिया सुनील मित्तल (7.3 अरब डॉलर) दसवें स्थान पर विराजमान हैं.

महिलाएं अभी भी पीछे

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी इस बार टॉप-10 की सूची से बाहर हो गए हैं. उनकी संपत्ति घटकर 7.1 अरब डॉलर पर आ गई है. इस वजह से उन्हें सूची में 11वें स्थान पर रखा गया है. फिल्म स्टार शाहरुख खान पहली बार देश के शीर्ष दौलतमंदों में शामिल किए गए हैं. रईसी में उन्हें 114वें नंबर पर रखा गया है. उनके पास 40 करोड़ डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति है. इस सूची में केवल चार फीसद महिलाएं जगह बना पाई हैं. सबसे अमीर भारतीय महिलाओं में ओपी जिंदल ग्र्रुप की गैर कार्यकारी चेयरपर्सन सावित्री जिंदल हैं. उनके पास 5.1 अरब डॉलर की संपत्ति है. उनके बाद इंदु जैन, अनु आगा, किरण मजूमदार शॉ और शोभना भरतिया का नंबर आता है.

Business News inextlive from Business News Desk