हर घर एक आईटी मॉडयूल

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने हाल आज प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन 2015 में लेने पहुंचे। आज से शुरू हो रहे इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश की कई बड़ी आईटी कंपिनयों के लोग भी भाग लेने पहुंचे हैं। जिससे इस दौरान मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया वाले सपने पर अपनी सक्रियता के बारे में बताया। लोगों को संबोधित करते हुए उनका कहना था कि जल्द ही पंजाब के सभी गांवों व स्कूलों में 4जी ब्रॉडबैंड सुविधा दी जाएगी। यहां पर पूरा स्वरूप बदलने वाला है। अगले दो साल में गांव का हर घर एक आईटी मॉडयूल बन जाएगा। यहां के लोग एक हाईटेक लाइफ इन्ज्वॉय कर सकेंगे। सबसे खास बात तो यह है कि इस दौरान पंजाब में स्िथत 1,617 कृषि उपज विपणन केंद्र आपस में एक दूसरे से जुड़ जाएंगे।

नौकरियों की बाढ़ आएगी

इतना ही नहीं इस दौरान मुकेश अंबानी ने राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की प्रशंसा की। वहीं कार्यक्रम में नेक्स्ट वेल्थ एंटरप्रेन्यूर्स के संस्थापक व प्रबंध निदेशक श्रीधर मिट्टा भी शामिल हुए। लोगों को संबोधित करते हुए उनका कहना था कि पंजाबियों ने हमेशा से ही नई प्रौद्योगिकी की ओर अपना रूझान स्पष्ट किया। ऐसे में पंजाब में आगामी कुछ सालों में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्र नौकरियों की बाढ़ आएगी। यहां पर नए आईटी प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा। जिससे साफ है कि अब 4जी ब्रॉडबैंड सुविधा से युक्त पंजाब देश का इकलौता राज्य होगा। यहां के लोगों की लाइफ काफी तेजी से बदल जाएगी।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk