patna@inext.co.in

AURANGABAD/PATNA: औरंगाबाद के देवकुंड थाना के बनतारा में मुखिया अख्तियार खां के तुगलकी फरमान के बाद युवक ब्रजेश कुमार की जूते से की गई पिटाई मामले में मुखिया समेत तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पहली प्राथमिकी युवती के पिता ने दर्ज कराई है. जिसमें प्रेम करने वाला युवक बनतारा निवासी ब्रजेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है. दूसरी प्राथमिकी युवक के पिता शिवभवन साव के बयान पर दर्ज की गई है. इसमें मुखिया अख्तियार खां, पप्पू खान के अलावा रंजीत यादव और अखिलेश पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने मामले में मुखिया के अलावा आरोपित रंजीत एवं अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. बताया गया कि ब्रजेश और युवती के बीच प्रेम प्रसंग का मामला मुखिया के पास पहुंचा था. मुखिया ने पंचायत कर तुगलकी फरमान सुनाते हुए युवक को 50 जूते मारने का फरमान सुनाया.

वीडियो वायरल होने पर हरकत में प्रशासन

युवक की पिटाई का वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ. उसके बाद एसपी दीपक वर्णवाल से लेकर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी तक हरकत में आएं. एसडीपीओ पूरे मामले की जांच करने देवकुंड थाना पहुंचे और प्रथम दृष्टया मुखिया एवं पीटने वाले युवक को गिरफ्तार किया. उधर, मुखिया ने कहा कि प्रेम प्रसंग का मामला होने स युवक को दंडित किया गया था.