समाचार चैनलों से बातचीत में पार्टी के नेता शाहिद सिद्दीकी ने राशिद अल्वी के बयान की आलोचना की है और इसे गैर जिम्मेदाराना बताया है। हालाँकि उन्होंने ये स्पष्ट किया है कि इससे राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी को समर्थन के पार्टी के फैसले पर असर नहीं पड़ेगा। लेकिन उन्होंने कांग्रेस पार्टी से मांग की कि वो राशिद अल्वी के खिलाफ कार्रवाई करे।

इस बीच कांग्रेस ने भी राशिद अल्वी के बयान से अपना पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी राशिद अल्वी के बयान का समर्थन नहीं करती।

बयान

उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट कहकर कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। हालाँकि बाद में समाचार चैनलों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भी कहा, वो कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता के रूप में नहीं कहा था।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक चुनावी सभा के दौरान राशिद अल्वी ने कहा, "मैं पिछले 10 वर्षों से ये बात कह रहा हूँ कि इस देश में अगर भारतीय जनता पार्टी का सबसे बड़ा एजेंट कोई है, तो वो मुलायम सिंह यादव हैं." यहीं नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस देश में भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर कोई नाचता है, तो वो मुलायम सिंह यादव हैं।

राशिद अल्वी का ये बयान ऐसे समय आया है, जब मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी कई अहम मौके पर केंद्र सरकार को संकट से निकाल चुकी है और राष्ट्रपति चुनाव में भी वो कांग्रेस के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का समर्थन कर रही है।

समर्थन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी दोनों पार्टियों में जमकर बयानबाजी हुई थी, लेकिन चुनाव के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के रिश्ते केंद्र में और मजबूत हुए हैं। यूपीए सरकार के तीन साल पूरे होने पर हुए समारोह में मुलायम सिंह यादव बढ़-चढ़कर शामिल हुए। लेकिन राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार को लेकर ममता बनर्जी से मिलने के बाद मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फेंस में एपीजे अब्दुल कलाम, मनमोहन सिंह और सोमनाथ चटर्जी के नाम लिए। लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का समर्थन करने का फैसला किया।

वैसे बाद में राशिद अल्वी ने समाचार चैनलों से बातचीत में कहा कि चुनावी सभा के दौरान ऐसी बातें होती हैं, लेकिन उन्होंने ये बात कांग्रेस प्रवक्ता के रूप में नहीं की थी। उन्होंने कहा कि वे प्रणब मुखर्जी का समर्थन करने के लिए मुलायम सिंह यादव का स्वागत करते हैं।

International News inextlive from World News Desk