बतायी देश की बात

मुलायम सिंह यादव ने अपने स्पीच की शुरुआत मंच पर बैठे लोगों को बुद्धिमान की संज्ञा देते हुए की। बोले, बुद्धिजीवी बुद्धि के बल पर आजीविका चलाता है लेकिन बुद्धिमान नि:स्वार्थ देशहित की बात करता है। उन्होंने कहा कि हमारा देश यंगस्टर्स की कंट्री है। वे पॉलिटिक्स से दूर हो रहे हैं। इसकी वजह खुद हम पॉलिटिशियंस ही हैं। हम उनमें यह भरोसा पैदा नहीं कर पाये हैं कि देश की पॉलिटिक्सि हेल्दी और कंट्री को डेवलपमेंट की ओर ले जाने वाली है। नौजवानों को देश के बारे में सोचने को मजबूर सिर्फ बुद्धिमान वर्ग ही कर सकता है। अपने भाषण के दौरान वह सपा कार्यकताओं को भी बेहतर राजनीति के गुर सिखाते रहे।  

अपनों से बात अपनेपन से

एक ओर हजारों सपा कार्यकर्ताओं की भीड़, दूसरी ओर पूर्वांचल के 11 डिस्ट्रिक्ट्स के एमपी, एमएलए और खुद उनकी पार्टी के मिनिस्टर लेकिन मुलायम सिंह इस पूरी भीड़ में उनको तलाशते रहे जो नान पॉलिटिकल और उनके बेहद करीबी रहे। जो दिखा उससे बिल्कुल अपनेपन से मिले। मंच का संचालन कर रहे प्रो। सत्यमित्र दुबे को देखा तो बिना वक्त गंवाए पूछा आपका स्वास्थ्य कैसा है। फैमिली में सभी अच्छे तो हैं। माखन लाल चतुर्वेदी जर्नलिजम यूनिवर्सिटी के एक्स वीसी अच्युतानंद मिश्र से भी कुछ इसी अंदाज में मिले। शास्त्रीय गायक पद्मभूषण पं। छन्नूलाल मिश्र और पद्मभूषण पं। साजन मिश्र के साथ भी ऐसे ही अपनेपन से बात हुई। बौद्धिक सम्मेलन के दौरान मंच पर पॉलिटिक्स से जुड़े परसन को जगह कम ही मिली। पंडाल में पूर्वांचल भर से आए विद्वानों और विशिष्टजनों को विशेष जगह मिली। लेडीज और मीडिया के लिए अलग प्लेस डिसाइड किया गया था। सपा मुखिया के आने-जाने और मंच पर मौजूद रहने के दौरान सपाई उन्हें चेहरे दिखाने को बेताब दिखे।  

हर किसी ने पूर्वांचल की बात

प्रोग्र्राम में हर किसी ने पूर्वांचल के डेवलपमेंट की बात कही। काशी विद्यापीठ के वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग ने डेवलपमेंट का खाका खींचा। पं। छन्नूलाल मिश्र ने कला और संस्कृति की बात कही। साजन मिश्र ने दुनिया भर में मिल रहे काशी और पूर्वांचल के कलाकारों के बारे में बताया। पूर्व सचिव बालेश्वर राय ने टेक्निकल कॉलेज की जरूरत बतायी। अच्युतानंद मिश्र ने बुद्धजीवियों और पॉलिटिशियंस के बीच संवाद होने की बात कही। अध्यक्षता कर रहे शायर मुनीर बख्श ने शायरी सुनाकर लोगों का दिल जीत लिया।

फिर दिखा आडवाणी प्रेम

अपने भाषण के दौरान मुलायम सिंह यादव बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी के शान में एक बार फिर कसीदे पढ़ते रहे। कहा कि वह अच्छा काम करते हैं। खुद हमें बताते हैं कि हमारी सरकार कैसे अच्छी चलेगी.  इससे पहले मुलायम सिंह अपने निर्धारित समय से सवा घंटा देरी से पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान कभी तेज धूप तो कभी धूल भरी तेज हवा चलने के बावजूद पंडाल के बाहर खड़े सपा कार्यकर्ता इसे डिगे नहीं।

जुटा रहा प्रशासनिक अमला

सपा मुखिया के कार्यक्रम के दौरान पूरा प्रशासनिक अमला जमा रहा। कमिश्नर, डीएम, आईजी, डीआईजी, एसएसपी पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। टै्रफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी एसपी टै्रफिक ने संभाली थी।

बनेगा कला केन्द्र

पं। साजन मिश्र की मांग पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बनारस में कला केन्द्र बनेगा। इसके लिए जमीन की तलाश कर लें। जितनी जल्द जमीन मिलेगी उतनी जल्दी ही कला केन्द्र का निर्माण सरकारी खर्च पर होगा। इसके माध्यम से कला और संस्कृति को प्रोत्साहन मिलेगा।

सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास

कटिंग मेमोरियल स्कूल में सम्मेलन के बाद मुलायम सिंह यादव ने चुप्पेपुर स्थित पत्रकारपुरम कॉलोनी कैम्पस में पं। ईश्वरदेव मिश्र सामुुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इसके बनाने के लिए 60 लाख रुपये देने की बात कही। इसके पहले सपा की गवर्नमेंट के दौरान इसके लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। मौके पर मौजूद हेल्थ मिनिस्टर अहमद हसन और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर सुरेन्द्र पटेल को शासन स्तर से इस धनराशि को मुहैया कराने के लिए कहा।