- आजमगढ़ जाते जाते सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा, बीजेपी को नहीं मिलेगा बहुमत

VARANASI: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को आजमगढ़ नामांकन के लिए जाने से पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन चुनावों के बाद सरकार मोदी की तो नहीं बनने वाली है। मुलायम बोले कि इस बार न तो भाजपा को बहुमत मिलने जा रहा और न ही मोदी जीतने जा रहे। बहुमत मिल भी गया तो भाजपा में ही छिपे कई चेहरे मोदी को पीएम नहीं बनने देंगे।

मीटिंग के बाद की बात

मंगलवार की सुबह मुलायम ने बाबतपुर एयरपोर्ट के पास ही क्रॉसिंग के पास कार्यकर्ताओं संग बैठक की। इस दौरान मुलायम सिंह ने पूर्वाचल में चुनौती का डटकर मुकाबला करने को कहा। मुलायम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि असल लड़ाई पूर्वाचल में ही है और इसलिए ही वो यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। मुलायम ने बनारस संसदीय सीट के चुनाव को चुनौती माना और कार्यकर्ताओं को डटकर सपा कैंडीडेट का साथ देने को कहा। मुलायम ने चाय वाले की टक्कर में अपने कैंडीडेट कैलाश चौरसिया को खानदानी पानवाला बताते हुए मोदी के लिए कैलाश को ही काफी बताया।