- केंद्र सरकार और भारतीय सेना के कदम की सराहना की

- पीएम से पाक अधिकृत काश्मीर पर दोबारा कब्जे की अपील की

- कई अन्य बड़े नेताओं ने भी भारतीय सेना के कदम को सराहा

LUCKNOW: पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने पाक अधिकृत काश्मीर में घुसकर आतंकी कैंपों पर हमले के सेना के कदम की सराहना की है। सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की खबर आते ही मुलायम ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को फोन करके कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गये कदम का वे समर्थन करते हैं उन्होंने सेना की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना बहादुर है और पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब देना जानती है। मुलायम ने यह अपील की कि सेना को पाक कब्जे वाले काश्मीर के हिस्से को भी तत्काल वापस लेना चाहिए।

सभी दलों के नेताओं ने की सराहना

पाकिस्तान की नापाक हरकतों को देखते हुए सेना द्वारा उठाए गये कदम की सभी दलों के नेताओं ने सराहना की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर तथा सेना को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सेना द्वारा की गई यह कार्यवाही आतंकवाद के निर्यातक देश के लिए संदेश है कि वह इस तरह की हरकतों से बाज आए। साथ ही आतंकवादियों के लिए संदेश है कि यदि कोई भी आतंकी भारत में कोई हरकत करेगा तो अब वह जिंदा बच कर नहीं जाएगा। भाजपा द्वारा इस बाबत प्रदेश मुख्यालय पर जश्न मनाने की तैयारी भी थी लेकिन अचानक इसे स्थगित कर दिया गया। वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने अपने बयान में भारतीय सेना द्वारा आतंकी शिविरों को नष्ट करने की कार्यवाही का समर्थन करते हुए कहा कि अब पाकिस्तान को आतंकवादियों को समर्थन देने से बाज आ जाना चाहिए। देश की सुरक्षा के लिए सेना द्वारा उठाया गया यह कदम पाकिस्तान की आतंकी करतूतों पर रोक लगाएगा। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व कैंट विधायक रीता बहुगुणा जोशी ने भी ट्वीट कर सेना के इस कदम पर गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि इस कदम का लंबे समय से इंतजार था, इस घड़ी में पूरा देश एक-साथ है। वहीं सपा प्रवक्ता अशोक बाजपेई ने भी बयान जारी कर सेना को बधाई दी है।