कांग्रेस पर कठोर हैं मुलायम

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने रविवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने न बिहार के महा गठबंधन पर बात की और न ही भाजपा की केंद्र सरकार पर ही सवाल उठाए। अपनी कर्मभूमि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब कहीं नहीं है और भविष्य में भी इसका खेल खत्म हो गया है। अब कभी कांग्रेस की सरकार नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से ही केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है। यहां के क्रिश्चियन मैदान में सैनिक स्कूल के शिलान्यास समारोह में उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में सबसे अधिक विकास उत्तर प्रदेश में हुआ, लेकिन प्रदेश में सपा सरकार का विरोध कांग्रेस ने किया। उन्होंने कहा कि केवल सपा ने ही भाजपा से संघर्ष किया है। बगैर किसी दल का नाम लिए उन्होंने कहा कि धर्म निरपेक्ष कहे जाने वाले दलों ने भी अंदर से भाजपा का सहयोग किया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास की बात कही, तो मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भी प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मोदी का जादू फेल हो गया। सभा में प्रो. रामगोपाल, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद तेज प्रताप यादव आदि भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री  ना बन पाने का मलाल

करीब तीस मिनट के भाषण में मुलायम सिंह ने जनता परिवार से अलग होने के मामले में कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा कि मैं एक बार देश का रक्षा मंत्री बना। फिर प्रधानमंत्री बनते-बनते रह गया, लेकिन पद से कुछ नहीं, काम करने से नाम होता है।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk