औचक किया निरीक्षण

इन दिनों देश के कई राज्यों में डेंगू का कहर होने से बई महानगरपालिका भी सक्रिय हो गई हैं। हाल ही में डेंगू से मुंबई में एक महिला की मौत होने की बात सामने आई है। इसके बाद इस महीने यहां डेंगू के 2496 संदिग्ध पाए गए। जिसमें 496 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिसके चलते यहां मुंबई में काफी तेजी से जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। महानगरपालिका मुंबई ने इस दौरान सेलिब्रेटीज के घर पर भी जांच अभियान चलाया। जिसमें महानगरपालिका ने अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, अनिल कपूर, लाकार जितेंद्र गायक अमित कुमाऱ, अभिनेत्री जूही चावला यशराज के बंगले और संजय खान समेत 16 सेलिब्रेटीज के घर पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान काफी शॉकिंग परिणाम सामने आए।

जुर्माना भरना पड़ सकता

जांच के दौरान भिनेता अनिल कपूर, अभिनेत्री जूही चावला बीते जमाने के मशहूर कलाकार जितेंद्र गायक अमित कुमार के घर में पानी में डेंगू का लार्वा पाया गया है। सूत्रों की मानें तो महानगरपालिका ने इन सबको घर साफ न रखने का नोटिस थमा दिया है। ऐसे में धारा 381 b के तहत जारी किए गए नोटिस के तहत अब इन्हें  2 हजार से 10 हजार तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, यशराज और संजय आदि के बंगले साफ पाए गए हैं। जिससे इन्हें क्लीन चिट मिल गया है।

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk