नाबाद पारी में 67 छक्के लगाए

कोपारखैरने स्थित यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल ग्राउंड के एक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में तनिष्क ने यह लंबी पारी खेली। तनिष्क ने लगातार दो दिन तक बैटिंग की। बैटिंग करते-करते वो नाबाद 1045 रन बना गया। 14 साल के इस लड़के ने अपनी पारी में 149 चौके और 67 छक्के जडे़। तनिष्क ने यह धुंआधार पारी सोमवार से मंगलवार तक जारी रखी। इससे पहले स्कू ल क्रिकेट में 1009 रनों की पारी खेलने वाले प्रणव धनावड़े का नाम चर्चा में आया था।

मुंबई के 14साल के एक लड़के ने बनाया नाबाद 1045 रनों का रिकॉर्ड

कोच ने बाउंड्री की चौडा़ई 60-65 यार्ड बताई

तनिष्क के कोच के मुताबिक यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल के ग्राउंड की बाउंड्री 60-65 यार्ड है और ऑफ साइड बाउंड्री 50 यार्ड की है। स्कूल में इस टूर्नामेंट का आयोजन तनिष्क के कोच मनीष ने ही किया था जिसमें लेदर की बॉल की इस्तेमाल हुआ है। मुंबई के क्रिकेट संघ के एक अधिकारी की माने तो नवी मुंबई शील्ड अंडर-14 के इस क्रिकेट मैच को कोई मान्यता नहीं दी गई है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk