जांच कर वापस लौट गयी मुंबई पुलिस

टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के फॉर्मर चीफ चारुदत्त देशपांडे की सुसाइड केस की जांच करने पहुंची मुंबई पुलिस की टीम ने मंडे को काफी देर तक मामले में तथ्य तलाशने का प्रयास किया। इस दौरान टीम ने कई अधिकारियों से पूछताछ की। देर रात तक पूछताछ के बाद पुलिस टीम वापस मुंबई के लिए रवाना हो गई। मंडे को जांच टीम ने 4 लोगों से पूछताछ की।

11 दिसंबर को मुंबई कोर्ट में होगी सुनवाई
बता दें कि टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के फॉर्मर हेड प्रभात शर्मा के खिलाफ चारुदत्त देशपांडे को सुसाइड करने के लिए बाध्य करने का आरोप लगाते हुए इंद्रजीत गुप्ता द्वारा मुंबई के वसई थाने में कम्प्लेन दर्ज करायी गई है। इस मामले में मुंबई कोर्ट ने प्रभात शर्मा की अरेस्टिंग पर रोक लगा रखी है। मामले की सुनवाई 11 दिसंबर को होनी है। तब तक पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।

प्रभात शर्मा को बनाया गया head co-ordination
दूसरी ओर चारुदत्त देशपांडे को सुसाइड करने का आरोप झेल रहे टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के फॉर्मर हेड प्रभात शर्मा का ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें कॉरपोरेट अफेयर्स की जगह को-ऑर्डिनेशन का हेड बनाया गया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी इश्यू कर दिया गया है। आरोप लगने के बाद से छुïट्टी पर गए प्रभात शर्मा वापस लौट आए हैैं।

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in