मुंबई  (पीटीआई)। मुबई में दूसरे दिन शनिवार को भी झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि जहां इस बारिश से कुछ लोग कुछ हैं वहीं कुछ लोग परेशान हो रहे हैं। कई इलाकों में बारिश की वजह से जलभराव हो गया है। मुंबई के बहुत से इलाकों में यातायात लगभग थम चुका है। कई ट्रेनें कैंसिल हो चुकी है।

mumbai rains : भारी बारिश से कई ट्रेनें कैंसिल,अगले 3 दिन तक नहीं है राहत के आसार

घर से निकलने में परेशानी हाे रही

बारिश की वजह से लोगों को घर से निकलने में परेशानी हाे रही है। बारिश की वजह से अब तक करीब पांच व्यक्ति घायल हुए हैं।  आईएमडी द्वारा अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के पूर्वानुमान जताया गया है। ऐसे में सेंट्रल रेलवे (CR) ने  मुंबई और पुणे के बीच की एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं।

mumbai rains : भारी बारिश से कई ट्रेनें कैंसिल,अगले 3 दिन तक नहीं है राहत के आसार

ये ट्रेनें की गई हैं एक्सप्रेस

सीआर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस, मुंबई-पुणे सिंहगढ़ एक्सप्रेस, भुसावल-मुंबई पैसेंजर, पुणे-पनवेल पैसेंजर को रविवार तक रद की गई है। वहीं भुसावल-पुणे एक्सप्रेस का दौंड-मनमाड से रूट डायवर्ट हुआ है। मुंबई-भुसावल पैसेंजर 1 जुलाई तक रद रहेगी।

mumbai rains : भारी बारिश से कई ट्रेनें कैंसिल,अगले 3 दिन तक नहीं है राहत के आसार

Mumbai Rains Live Update: बारिश में पानी-पानी हुई मुंबई, कहीं लगा जाम तो कहीं मचा कोहराम, देखें तस्वीरेंपांच लोग घायल हो गए हैं

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों के अनुसार बारिश के दाैरान शॉर्ट सर्किट की 39 घटनाएं और शहर के विभिन्न पेड़ गिरने की 104 घटनाएं हुई हैं। शहर में दो जगह दीवार ढहने से करीब पांच लोग घायल हो गए हैं। इसमें शुक्रवार को दादर में तीन लोग घायल और गोवंडी में दो अन्य घायल हुए।

mumbai rains : भारी बारिश से कई ट्रेनें कैंसिल,अगले 3 दिन तक नहीं है राहत के आसार

National News inextlive from India News Desk