विशाल लक्ष्य का सामना करने में डगमगायी दिल्ली
आज आइपीएल-9 के 47वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया। दिल्ली की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने क्रुणाल पांड्या (37 गेंदों पर 86 रन) के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अब दिल्ली को जीत के लिए 207 रन चाहिए। जवाब में दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही मुंबई ने 80 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। मुंबई की तरफ से शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले क्रुणाल पांड्या (86 रन और 2 विकेट) मैच के हीरो बने।

रोहित के आउट होने के बाद संभली पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम को पहला झटका उनके कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित 20 गेंदों पर 31 रन बनाकर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन 21वीं गेंद पर वो अमित मिश्रा का शिकार हो गए। अमित की गेंद पर वो रिषभ पंत के कैच के जरिए आउट हुए। हालांकि इसके बाद अर्धशतकीय साझेदारी को अंजाम देते हुए क्रुणाल पांड्या और कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने पारी को संभाल लिया।

ipl 9 match 47: क्रुणाल पांड्या की शानदार पारी की बदौलत मुंबई ने दिल्‍ली को 80 रन से मात दी

इसी बीच क्रुणाल पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़ डाला। ये उनका आइपीएल में पहला अर्धशतक है। वहीं कुछ ही देर बाद मार्टिन गुप्टिल 48 रनों की शानदार पारी खेलकर जहीर खान की गेंद पर नायर के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद भी कृणाल पांड्या ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी। वो क्रिस मॉरिस की गेंद पर 18वें ओवर में बोल्ड तो हुए लेकिन उससे पहले पांड्या ने 37 गेंदों पर 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं, इसी ओवर में मॉरिस ने कीरोन पोलार्ड (3) को भी कीपर डी कॉक के हाथों आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद बटलर (नाबाद 18) और अंबाती रायुडू (नाबाद 13) ने स्कोर को 200 पार पहुंचाया और मुंबई के सामने 207 रनों का लक्ष्य रखा।

लगातार गिरे दिल्ली के विकेट
जवाब में उतरी दिल्ली की टीम ने दूसरे ही ओवर में मयंक अग्रवाल (8) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। उन्होंने विनय ने बोल्ड किया। इसके बाद करुण नायर (8) भी उतने ही रन बनाकर हरभजन की गेंद पर बुमराह के हाथों कैच आउट हो गए। उम्मीद थी कि संजू सैमसन थोड़ी देर टिकेंगे और क्विंटन डी कॉक का साथ देंगे लेकिन तालमेल में कमी के कारण और भज्जी व कृणाल पांड्या की शानदार फील्डिंग के जरिए दिल्ली की टीम ने रन आउट करते हुए सैमसन (6) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। क्विंटन डी कॉक अच्छा खेल रहे थे लेकिन बल्लेबाजी में अपना दम दिखा चुके कृणाल पांड्या ने डी कॉक को भी पस्त कर दिया। डी कॉक 40 रन बनाकर पांड्या की गेंद पर कीपर बटलर के कैच थमा बैठे। पांचवां विकेट डुमिनी (9) के रूप में गिरा। डुमिनी को बुमराह ने बटलर के हाथों कैच कराया। वहीं, रिषभ पंत कुछ देर तक टिके लेकिन 23 रन बनाकर वो भी बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। जबकि कुछ रनों के अंदर अमित मिश्रा (1) को भी बुमराह ने बोल्ड कर दिया। वहीं, 9 रन के अंदर क्रिस मॉरिस (20) के रूप में आठवां विकेट भी गिर गया, जो रायडू और बटलर के साझा प्रयास से एक रन आउट का शिका हुए। नौवां विकेट इमरान ताहिर के रूप में गिरा जो 5 रन बनाकर रन आउट हुए। अंतिम विकेट जहीर खान के रूप में गिरा जो कृणाल पांड्या की गेंद पर अंतिम ओवर में बोल्ड हुए जिसके साथ ही मुंबई ने 5 गेंद शेष रहते 80 रनों से जीत दर्ज की। मुंबई की तरफ से बुमारह ने 3 विकेट, कृणाल पांड्या ने 2 विकेट जबकि विनय कुमार और हरभजन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk