दिल्ली के सामने जीत के लिए केवल 126 रनों का लक्ष्य था जो उसने 18.5 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल किया.

दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए मुरली विजय और क्विंटन डीकॉक ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़ कर अच्छी शुरुआत दी.

मुरली विजय ने 34 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए. वो रोहित शर्मा की गेंद पर बोल्ड हुए.

क्विंटन डीकॉक ने हालांकि रन तो केवल 16 बनाए लेकिन मुरली विजय के साथ एक अच्छी शुरुआत देने के कारण वो दिल्ली को जीत की राह दिखाने में कामयाब रहे.

बाकी का काम कप्तान केविन पीटरसन ने 18 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बना कर किया.

लगातार हार

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी एक बार फिर दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाज़ों के सामने भी नाकाम रही.

पिछले सीज़न की चैंपियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा केवल चार बना कर रन आउट हुए तो उनके जोड़ीदार आदित्य तरे भी केवल आठ रन बना कर वाइने पार्नेल के शिकार बने.

मुंबई के लिए किरन पोलार्ड ने तीस गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाते हुए 33 रनों की नाबाद सर्वाधिक रनों की पारी खेली.

इसके बावजूद मुंबई की टीम निर्धारित बीस ओवर में छह विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी.

मुंबई के आक्रामक बल्लेबाज़ कोरी एंडरसन भी टीम को कोई विशेष योगदान नहीं दे सके और उन्होंने 13 रन बनाए.

दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से जयदेव उनादकट ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 29 रन देकर दो विकेट लिए जबकि शाहबाज़ नदीम ने 19 रन देकर एक विकेट लिया.

ये मुंबई की लगातार चौथी हार रही, वहीं दिल्ली पांच में दो मैच जीती है और तीन मैच हारी है.

International News inextlive from World News Desk