मुंबई मेट्रो में हुई झमाझम बारिश!

मुंबई मेट्रो में सवार, बुधवार की सुबह लोग अपने ऑफिस और वर्कप्लेस जा ही रही थे कि ये क्या! अचानक झमाझम बारिश शुरु हो गई. मेट्रो की सीलिंग से पानी बोगी में बरसने लगा. जाहिर है कि एक बोगी की सीलिंग में लीकेज था.

शर्म का सबब बनी मेट्रो में हुई ये बारिश

बोगी में हुई यह बारिश मुंबई मेट्रो के शर्म का सबब बन गई. लोगों ने इसकी फोटो लेनी और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. फेसबुक अपडेट और ट्वीट पर ट्वीट किए जाने लगे. क्योंकि अभी हाल ही में आठ जून को मुंबई मेट्रो का इनॉगरेशन हुआ था और इतनी जल्दी ये खामी सामने आ गई.

कुछ इस अंदाज में बना मजाक...

लोगों ने इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिया. एक ने लिखा- ''मुंबई मेट्रो का नया फीचर, अब मेट्रो में नहाने की फैसिलिटी अवेलेबल! '' किसी दूसरे ने ट्वीट किया- '' But GUYS. Buy one #MumbaiMetro ticket, and get a water park ride free! YAY!'' तो किसी ने इसे वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रेटेजी कहकर खिल्ली उड़ाई. किसी ने कहा ये तो होना ही था, आखिर मुंबई मेट्रो 'मेड इन चाइना' जो है!

ऑफिसर्स ने दी सफाई

मुंबई मेट्रो की ओर से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक 16 ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें से एक ट्रेन की एसी यूनिट में बारिश के दौरान खराबी आ गई. इस ट्रेन को स्टैंडबाई पर रखी गई एक ट्रेन से बदल दिया गया है. वह ट्रेन भी कल (गुरुवार) से पहले की तरह चलने लगेगी.  मुंबई मेट्रो को मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (MMOPL) ऑपरेट करती है. MMOPL यह अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, वेयोलिया ट्रांसपोर्ट और द मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) का जॉइंट वेंचर है.

National News inextlive from India News Desk