--हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन धर्मशाला में 'व्यापार संकल्प सम्मेलन' का हुआ आयोजन

-- पूर्व उपमुख्यमंत्री रघुवर दास और यशवंत सिन्हा हुए शामिल

ह्मड्डठ्ठष्द्धद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

RANCHI(3 न्ह्वद्द): रविवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ का एक दिवसीय 'व्यापार संकल्प सम्मेलन' का आयेाजन हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन धर्मशाला में आयोजित हुआ। इस सम्मेलन की अध्यक्षता व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजन दीनदयाल वर्णवाल ने किया। इस सम्मेलन का उदघाटन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। रवींद्र कुमार राय ने किया। इस सम्मेलन में बीजेपी के प्रदेश स्तर के नेताओं ने भाग लिया। खासकर पूर्व उपमुख्यमंत्री रघुवर दास और यशवंत सिन्हा इसमें काफी सक्रिय दिखे, लेकिन सबकी निगाहें जिस शख्स को तलाश कर रही थीं, वह थे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष झारखंड विधानसभा अर्जन मुंडा। लेकिन वह इस सम्मेलन से नदारद रहे। इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रह थीं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इसमें अर्जुन मुंडा को भी उपस्थित रहना था, लेकिन वह प्रदेश स्तर के इस सम्मेलन में नहीं आए। हालांकि उनके जानने वाले इसके पीछे कोई राजनीति नहीं, बल्कि उनकी व्यस्तता बताई। हालांकि इस दौरान तरह-तरह की चर्चा होती रही।

कोई मुंडा के पक्ष में तो कोई विरोध में

कुछ लोगों का मानना है कि इस बार झारखंड विधानसभा के चुनाव में बीजेपी बिना किसी को सीएम प्रोजेक्ट किए चुनाव मैदान में उतरेगी। प्रदेश बीजेपी का एक धड़ा चाहता है कि इस बार पार्टी गैर आदिवासी को सीएम बनाकर प्रयोग करे, जबकि अर्जुन मुंडा समर्थक धड़ा चाहता है कि अर्जुन मुंडा को सीएम कैंडीडेट प्रोजेक्ट करके चुनाव मैदान में उतरा जाए। एक तीसरा धड़ा भी है जो चाहता है कि विधानसभा चुनाव में भी जनता से वोट मोदी के नाम पर मांगा जाए और चुनाव में बिना सीएम उम्मीदवार के जाया जाए। हालांकि पार्टी इन अटकलों को कोरी अफवाह करार देते हुए कह रही है कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी पार्टी एक है। आपस में किसी प्रकार का मतभेद नहीं है।