नगर निगम खुद संभालेगा डीटीडीसी और बंसवार प्लांट की जिम्मेदारी

पांच लाख रुपया जुर्माना लगाने के बाद हरी-भरी को लास्ट नोटिस

नगर विकास मंत्री ने हरी-भरी को तत्काल हटाने का दिया था निर्देश

ALLAHABAD: बार-बार की चेतावनी और मौके के बाद भी हरी-भरी की कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर अब नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन ने हरी-भरी का पत्ता काटने की तैयारी कर ली है। इसके तहत हरी-भरी प्राइवेट लिमिटेड को लास्ट नोटिस जारी किया गया है। मेयर अभिलाषा गुप्ता का कहना है कि नगर निगम अब किसी भी एजेंसी की मनमानी नहीं सहेगा।

तीन वर्ष पहले हुआ था समझौता

तीन वर्ष पहले छह जुलाई 2015 को हरी-भरी प्राइवेट लिमिटेड और नगर निगम के बीच शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर समझौता हुआ था। हरी-भरी को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करना था। सेकेंडरी में उसे कूड़े अड्डे खाली करने थे और प्लांट तक ले जाकर रिसाइकिल करना था। एक साल के अंदर हरी-भरी को शहर के सभी 80 वाडों में डीटीडीसी करना था। लेकिन तीन वर्ष बाद भी हरी-भरी 20-25 प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ सका।

मंत्री ने तत्काल हटाने को कहा था

नगर विकास मंत्री और प्रमुख सचिव ने शहर की पटरी से उतरी सफाई व्यवस्था के लिए हरी-भरी को जिम्मेदार माना है। उन्होंने हरी-भरी को नगर निगम इलाहाबाद से तत्काल हटाने का निर्देश भी दिया है। ये भी कहा है कि हरी-भरी को हटाकर नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन खुद पूरे शहर के सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले।

चार माह के लिए मिल रहे कर्मचारी

मेयर का कहना है कि नए परिसीमन के अनुसार जितनी बीट बन रही है, उसके अनुसार कर्मचारी तैनात होने चाहिए। दो महीने के लिए कर्मचारी मिल रहे थे पहले, नगर विकास मंत्री ने अब चार महीने के लिए सफाई कर्मचारियों की तैनाती की स्वीकृति दी है। निगम को कुल ढाई हजार कर्मचारी मिलने हैं।

हरी-भरी को हटाने के लिए नगर आयुक्त की ओर से लास्ट नोटिस जारी किया गया है। पांच लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई गई है। हम स्वयं अपना काम देखेंगे। कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर नगर निगम शहर के सफाई की जिम्मेदारी अपने हाथ में लेगा।

अभिलाषा गुप्ता

मेयर, इलाहाबाद

फैक्ट फाईल-

80 वार्ड हैं नगर निगम क्षेत्र इलाहाबाद में

600 मीट्रिक कचरा प्रतिदिन निकलता है शहर में

2011

की जनगणना के अनुसार 11 लाख है शहर की आबादी, जबकि हकीकत में शहर की आबादी है 17 से 18 लाख के करीब

04

से पांच हजार सफाई कर्मचारियों की होनी चाहिए तैनाती।

2500

से 2800 कर्मचारी हैं तैनात। 1500 परमानेंट व 1300 आउटसोर्सिग वाले

357

लोगों पर एक सफाई कर्मचारी की तैनाती का मानक है

700

से 800 लोगों पर एक कर्मचारी तैनात है वर्तमान में

फैक्ट फाइल

- 6 जुलाई 2015 को तत्कालीन नगर आयुक्त देवेंद्र पांडेय ने हरी-भरी के साथ नगर निगम का किया था करार

- उस समय दावा किया गया था कि हरी-भरी चरण बद्ध तरीके से काम करते हुए कूड़ा निस्तारण प्लांट का संचालन करने के साथ ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन भी करेगा

- हरी-भरी ने शहर के सभी घरों में आरएफआईडी टैग लगाने का दावा किया था

- चार सौ मीट्रिक टन कचरा तौल के हिसाब से लिए जाने की हुई थी बात

- कूड़े से कंपोस्ट खाद, रिफ्यूज्ड डेराइव्ड फ्यूल और बिजली उत्पादन की बात कही गई थी