पहले दिन कई दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना, 31 जनवरी तक चलाया जाएगा अभियान

ALLAHABAD: शहर की सड़कों व पटरियों पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं है। क्योंकि नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत गुरुवार से कर दी है। अफसरों के मुताबिक यह अभियान महीने भरी सिटी के अलग-अलग क्षेत्रों में चलाया जाएगा।

इन क्षेत्रों में चलेगा अभियान

अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत गुरुवार को सिविल लाइंस एरिया से की गई। एल्गिन रोड स्थित एक स्वीट हाउस व रेस्टोरेंट के सामने गंदगी मिलने एवं फुटपाथ पर कब्जे का जुर्माना वसूला गया। रोड पर बालू बेचने वालों से भी शमन शुल्क वसूला गया। हिन्दू हास्टल चौराहे से लेकर कटरा में मनमोहन पार्क चौराहा, नेतराम चौराहा होते हुए ट्रैफिक चौराहा और सर्किट हाउस तक अतिक्रमण हटाया गया। लोहिया मार्ग, हीरा हलवाई चौराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा, हॉट स्टफ चौराहा, जीजीआईसी ग‌र्ल्स कॉलेज चौराहा होते हुए नगर निगम चौराहे पर अभियान खत्म किया गया। जोनल अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह और अतिक्रमण निरीक्षक मनोज कुमार की अगुवाई में चलाए गए अभियान में नौ टीन सेड, 13 बांस-बल्ली के टट्टर, चार पक्के चबूतरे, 14 ठेला, छह गुमटियां और आठ भट्ठियां ध्वस्त की गई।

एरियावाईज अभियान की डेट

अभियान डेट एरिया

12 जनवरी जार्जटाउन

15 जनवरी खुल्दाबाद

17 जनवरी कोतवारी

18 जनवरी दारागंज

19 जनवरी अतरसुइया

20 जनवरी शिवकुटी

23 जनवरी मुट्ठीगंज

24 जनवरी कीडगंज

25 जनवरी कर्नलगंज

27 जनवरी शाहगंज

29 जनवरी नैनी

30 जनवरी धूमनगंज

31 जनवरी कैंट व अशोकनगर