-रिटायर्ड आईएएस राकेश मैत्रेयी ने नगर निगम अधिकारियों को दिया गुरुमंत्र

ALLAHABAD:

बहुत हो गई डर की नौकरी। अब थोड़ा जागो और खुद को बदलो। कर्तव्यनिष्ठा को अपलोड कर भ्रष्टाचार को डिलीट करो। फिर देखो कैसे बदल जाएगी लाइफ। रिटायर्ड आईएएस और एडवाइजर वाटर एंड सेनिटेशन, राकेश मैत्रेय ने नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों व पार्षदों को गुरु मंत्र दिया।

शक्तियों को खींच लेता है डर

सर्किट हाउस में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता विषय पर आयोजित क्षमता संवर्धन उन्मुखीकरण कार्यशाला में नगर आयुक्त, मेयर के साथ ही सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। राकेश मैत्रेय ने कहा कि नौकरी करिए लेकिन डरना छोड़ दीजिए, डर शक्ति को खींच लेता है।

ये कमांड अपनाएं और खुश रहें

1. किसी भी कार्य को करने की दक्षता को सीखें, जुगाड़ को नहीं

2. विरोधी स्वभाव जितना होगा, तनाव उतना कम होगा

3. सफल लोगों की प्रशंसा करना चाहिए

4. केवल व्यस्त रहना ही पर्याप्त नहीं है

5. प्रभावी होना ही महत्वपूर्ण नहीं है, क्षमता भी अधिक होना चाहिए

6. हमारा दृष्टिकोण ही हमारी ऊंचाई को निर्धारित करता है

7. जीवन में एक आदर्श बनाना जरूरी है

8. स्वयं से प्यार करिए

9. संप्रेषण भी स्थापित करिए केवल वार्ता नहीं

10. जो जीतते हैं वो छोड़ते नहीं, जो छोड़ते हैं वो जीतते नहीं