- प्लांट तो लगा दिया लेकिन काम अभी भी पड़े हैं अधूरे

- एमबीबीआर प्लांट की कमियों को दूर करने को नगर आयुक्त ने दिए निर्देश

AGRA। लगता है शहर वालों के साफ पानी पीने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है, कारण है प्रशासन की लापरवाही। अच्छी क्वालिटी का पानी सप्लाई करने के लिए करोड़ों की लागत से सिकंदरा पर लगाए एमबीबीआर प्लांट में काम अभी भी बाकी है। वाटर प्योरीफाई करने के बाद बचे वेस्ट की निकासी के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। जबकि एमबीबीआर प्लांट के मेंटीनेंस के नाम पर हर महीने करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन अब इस मामले में नगर आयुक्त सख्त रवैया अपना रहे हैं।

क्लीयर पंपिंग मशीन की नहीं हुई कनैक्टिविटी

एमबीबीआर प्लांट में वाटर क्लीयर पंपिंग मशीन को पंपिंग स्टेशन से नहीं अटैच किया है। कनैक्टिविटी न होने से प्योर पानी की सप्लाई को आगे डिस्ट्रीब्यूट नहीं किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने इस पंपिंग मशीन की कनैक्टिविटी करने के आदेश दिए हैं।

ड्रेनेज पाइप लाइन नहीं है दुरुस्त

एमबीबीआर प्लांट के अंदर ड्रेनेज सिस्टम के लिए पाइप लाइनों को दुरुस्त नहीं किया गया है। जिसके चलते जलभराव होता रहता है। इसके साथ ही रोड भी दुरुस्त कराए जाने के निर्देश नगर आयुक्त ने दिए।

'एमबीबीआर प्लांट में कुछ काम अभी तक अधूरे पड़े थे जिन्हें एक सप्ताह में पूरे करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं.'

इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त