इसी कड़ी में निगम की ओर से ई म्यूनिसिपलटी की शुरुआत होने वाली है। इसके साथ ही ऑफ लाइन के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी और घर बैठे एक क्लिक पर सारा काम आसान हो जाएगा। ई म्यूनिसिपलटी पर 15 करोड़ का खर्च किया जाना है। यह जानकारी देते हुए नगर निगम के ओएसडी शैलेश चंद्र दिवाकर ने बताया कि इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। अब पटनाइट्स वेबसाइट पर जाकर स्मूथली अपनी प्राब्लम रख सकते हैं।

ऑन लाइन मिलेगी डिटेल

ई म्यूनिसिपलटी पर जाकर पटनाइट्स कोई कंपलेन या प्राब्लम को ऑन लाइन दर्ज करवा सकते हैं। कंपलेन के बाद फौरन कार्रवाई भी की जाएगी। फिलहाल निगम की वेबसाइट पर ऑन लाइन बिल्डिंग बाइलॉज से जुड़ी हर दिन की अपडेट जानकारी दी जाती है। इसमें गलत बिल्डिंग से लेकर ऑफिस के हर दिन की डिटेल भी मौजूद रहती है। पहली बार पटना नगर निगम ने स्टैंडिंग कमेटी और बोर्ड की मीटिंग तक को ऑन लाइन किया है।

 

ई म्यूनिसिपलटी पर फैसिलिटी

- डेट और बर्थ का रजिस्ट्रेशन।

- संपत्ति का पूरा ब्योरा।

- पेयजल के नए कनेक्शन का अप्लीकेशन।

- गंदे नाले की सफाई की शिकायत।

- सुझाव अथवा शिकायत कर सकते हैं।

- भवन निर्माण की एनओसी प्राप्त करना।

- किसी भी तरह के लाइसेंस का आवेदन।

- विज्ञापन की अनुमति और ऑन लाइन टैक्स पेमेंट।

 hindi news from PATNA desk, inext;ive।