जोनल अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण, सफाई निरीक्षक व सफाई नायक को निलंबित करने का आदेश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन की लाख कोशिश के बाद भी शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं हो पा रही है। एक तरफ जहां सफाई कर्मचारियों की संख्या कम है, वहीं दूसरी तरफ तैनात कर्मचारियों की तैनाती में लापरवाही भी बरती जा रही है। ऐसे ही एक मामले को सोमवार को निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त डॉ। उज्जवल कुमार ने पकड़ा। उन्होंने लापरवाही पर जोन वन के जोनल अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही सफाई निरीक्षक व सफाई नायक को सस्पेंड करने का आदेश दिया है।

कई इलाकों में किया निरीक्षण

नगर आयुक्त ने सोमवार की सुबह सर्किट हाउस, एजी ऑफिस चैराहा, चौफटका, सुलेम सरॉय, धूमनगंज, प्रीतमनगर, राजरूपपुर, चकिया, चक निरातुल, करबला, खुल्दाबाद, नखासकोना, दायराशाह अजमल गली, शाहगंज, पानी टंकी, एकलव्य चैराहा एवं गवर्नमेन्ट प्रेस सब्जी मण्डी के पास सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

ये सामने आई शिकायतें

- चौफटका से धूमनगंज थाने तक सड़क के दोनों तरफ कूड़े का ढेर मिला।

- केवल एक महिला सफाई कर्मचारी वर्दी में कार्य करती मिली।

- क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तथा सफाई नायक राजेन्द्र त्रिपाठी द्वारा बीट पर कार्य करने वाले दूसरे कर्मचारियों को नही दिखाया जा सका।

- प्रीतम नगर क्षेत्र में सड़कों पर झाड़ू नहीं लगा था। जगह-जगह कूड़े के ढेर पाये गए।

- जोनल अधिकारी शरदेन्दू सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, देवपाल सिंह, सफाई नायक राजेन्द्र त्रिपाठी बीट पर कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी नहीं दे सके।

- राजरूपपुर एरिया में भी कई जगह कूड़े का ढेर पाया गया।

- करबला चैराहे होते हुये खुल्दाबाद से शाहगंज में दायराशाह अजमल तक कई जगह स्ट्रीट लाईटें जलती मिलीं।

- स्ट्रीट लाइट जलती पाए जाने पर नगर आयुक्त ने पूरे शहर की स्ट्रीट लाइटें समय से जलाने और बंद करने का आदेश दिया।

कार्रवाई के दिए आदेश

सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारी शरदेन्दू कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मांगते हुये क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने सफाई एवं खाद्य निरीक्षक देव पाल सिंह को कार्यो में लापरवाही पर सस्पेंड करने का आदेश दिया। क्षेत्रीय सफाई नायक राजेन्द्र त्रिपाठी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया।