देवी मंदिरों के आस-पास की गई विशेष सफाई

ALLAHABAD: स्वच्छ सर्वेक्षण सम्पन्न होने के बाद शहर की चरमरा चुकी सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर अभिलाषा गुप्ता ने शनिवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई थी। जिसका असर चैत्र नवरात्र के पहले दिन शहर में दिखाई दिया।

चूने का किया गया छिड़काव

रविवार को अवकाश के दिन भी नगर निगम के सफाई वार्ड खुले रहे। वार्ड में अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत रहे। इतना ही नहीं निगम कर्मचारी फील्ड में एक्टिव नजर आए। बता दें कि मेयर द्वारा नवरात्र को देखते हुए शहर के सभी प्रमुख मंदिरों के आस-पास विशेष सफाई का आदेश दिया गया था। रविवार को नगर निगम के कर्मचारियों ने पूरा पड़ाईन व अलोपी देवी मंदिर के आस-पास विशेष सफाई अभियान चलाया। कल्याणी देवी मंदिर, ललिता देवी मंदिर, तुलसीपुर दलित बस्ती, दशाश्वमेध मंदिर के आस-पास सफाई की और चूने का छिड़काव किया। जीटी रोड, शाहगंज थाना होते हुए दायरा शाह अजमल, दरियाबाद, गोविंदपुर, मुंडेरा मलिन बस्ती इलाके में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।