31 मार्च तक पूरा टैक्स अदा करने का दिया था बड़े बकाएदारों ने भरोसा

अप्रैल शुरू पर नहीं दिया बकाया टैक्स, निगम ने भी न शुरू की कार्रवाई

BAREILLY:

नगर निगम ने भले ही 2015-16 के टैक्स टारगेट के मुकाबले 102 फीसदी की वसूली कर नए रिकार्ड बना लिए हो। लेकिन हकीकत यह भी है कि पूरी वसूली का यह रिकार्ड आधे अधूरे टैक्स की बुनियाद पर भी बना है। शहर के बड़े कॉमर्शियल टैक्स करदाताओं से वसूली अभियान में निगम दस्ते ने जो दरिया दिली दिखाई थी। वह अब भारी पड़ रही है। कॉमर्शियल टैक्स के कई बड़े बकाएदारों ने भवन सीलिंग के डर से मौके पर कुल बिल का आधा या इससे भी कम टैक्स जमा किया। इस वादे पर कि बकाया बिल 31 मार्च तक जमा कर दिया जाएगा। लेकिन मार्च बीता न तो बकाया बकाएदारों ने टैक्स जमा किया, न ही निगम ने दोबारा वसूली के लिए अभियान चलाया।

12 फीसदी ब्याज भी शामिल

वसूली अभियान के दौरान बड़े बकाएदारों से आधा टैक्स वसूलते समय निगम ने चेतावनी भी जारी की थी। जिसमें बकाएदारों के 31 मार्च तक बकाया टैक्स जमा न करने पर सीलिंग की कार्रवाई का डर दिखाया गया था। लेकिन समय कम होने और बकाएदारों की लिस्ट ज्यादा होने से निगम का वसूली दस्ता दोबारा ऐसे करदाताओं पर सीलिंग की कार्रवाई न कर सका। इसका फायदा बड़े बकाएदारों ने बखूबी उठाया। अप्रैल शुरू होते ही बकाए टैक्स पर 12 फीसदी की ब्याज भी शामिल हो गया है। लेकिन इसके बावजूद बकाएदारों को न तो कार्रवाई का डर सता रहा, न ही ब्याज संग टैक्स अदायगी का।

----------------------------

बड़े बकाएदार कुल टैक्स जमा किया बकाया

विशाल मेगा मार्ट 72.83 लाख 37 लाख 35 लाख

जेके होटल 23.85 लाख 5 लाख 18.85 लाख

तनिष्क शोरूम 21.92 लाख 11 लाख 10.92 लाख

स्वर्ण टावर 18 लाख 9.50 लाख 9.50 लाख

अमाया होटल 13.51 लाख 5 लाख 8.51 लाख

प्रसाद टॉकीज 9.81 लाख 4.50 लाख 5.30 लाख

हीरालाल जैन 7.61 लाख 1.5 लाख 6.10 लाख

----------------------------