-भारी बारिश से निपटने के लिए नगर निगम हुआ तैयार

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर में हो रही भारी बारिश को देखते हुए नगर निगम ने जलभराव की शिकायत पर तुरंत एक्शन के लिए कंट्रोल रूम को 24 घंटे खोल दिया है। जलकल, चिकित्सा, मार्ग प्रकाश और नगर निगम का एक-एक कर्मचारी नगर निगम मुख्यालय में तैनात रहेगा। इसमें कर्मियों की तीन पालियों में ड्यूटी लगाई गई है। रात के समय में भी जलभराव आदि की समस्या पर किसी भी वक्त आप फोन कर सकते हैं।

किसी भी वक्त इन नंबरों पर करें कंप्लेन

0512-2526004, 2526005

टोल फ्री नंबरर 1800-180-5124

-------------------------

कार्य क्षेत्रों में किए गए फेरबदल

नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर डा। अमित सिंह गौर को नियुक्त किया गया है। वहीं निवर्तमान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। पंकज श्रीवास्तव को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यो का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं रबिश एवं वर्कशॉप विभाग के प्रभारी अधिकारी अंबरीश यादव के स्थान पर डा। पंकज को ही यह प्रभार दिया गया है। जोन-क् के जोनल अभियंता आरके सिंह को डा। पंकज से संबद्ध किया गया है। वर्कशॉप विभाग में तकनीकी सहायता के लिए मुख्य अभियंता राम नगीना त्रिपाठी को संबद्ध किया गया है। अंबरीश यादव सीसी के सहायक निदेशक बनाए गए हैं, जिसके बाद वह क्क्0 वार्डो में सफाई व्यवस्था पर नजर रखेंगे।