PATNA: पटना की महापौर और नगर निगम ने पटना सिटी इलाके के तीन वार्डो पर खास मेहरबान हुई हैं। इन इलाकों में करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपए की लागत से अलग-अलग कई प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। इन योजनाओं में महत्वपूर्ण 7 स्टार होटल से लेकर 34 मंजिला आवासीय कॉलोनी और 7 मंजिला कॉमर्शियल मॉल शामिल है। इसके अलावा जगतदेव पार्क के पास नगर निगम जी प्लस 5 की कॉलोनी तैयार करेगा। निगम ने खुद की 5.7 एकड़ जमीन को चिहिन्त कर लिया है। जमीन का 75 फीसदी हिस्सा सड़क, फुटपाथ, हरियाली और पब्लिक सुविधाओं के लिए आरक्षित होगा। इन योजनाओं का प्रस्ताव बुधवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पारित किया गया। अब प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाएगा। निगम के कमिश्नर अनुपम सुमन ने बताया कि वार्ड संख्या 62, 66, 64 की सीमा में बनने वाले प्रोजेक्ट की डिजाइन विश्वस्तरीय आर्किटेक्ट द्वारा तैयार किया जाएगा। तीनों वार्ड सिटी अंचल में आते हैं। जहां वार्ड संख्या 58 से महापौर ने चुनाव जीता था।

जन प्रतिनिधियों का वेतन बढ़ा

कुछ दिन पहले डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू की मांग पर अमल करते हुए महापौर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी मेंबर्स और दूसरे पार्षदों के लिए पारिश्रमिक दर पर नए भत्ते तय किए गए।