हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ नगर निगम चलाएगा अभियान

ALLAHABAD: नगर निगम कैंप कार्यालय में गुरूवार को नगर निगम व हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों की ज्वाइंट मीटिंग हुई। जिसमें डेंगू व मलेरिया से लड़ने एवं शहर को बीमारी मुक्त बनाने का प्लान बनाया गया। मीटिंग में सीएमओ डॉ। आलोक वर्मा ने कहा कि नगर निगम अब आगे से हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ मिलकर फागिंग का ज्वाइंट प्लान बनाए। जिन इलाकों में फागिंग हो वहां ठहरे हुए पानी की जानकारी दी जाए ताकि दवाओं का छिड़काव कर मच्छरों के उत्पत्ति पर ही रोक लगा दी जाए। डॉ। अंशू ने डेंगू के प्रकोप व उसके बचाव के बारे में अधिकारियों को बताया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी राजीव कुमार राठी ने बताया कि शहर में करीब 27 ऐसी जगह है जहां पर तत्काल एंटी लार्वा का छिड़काव कराए जाने की जरूरत है। मीटिंग में नगर आयुक्त शेषमणि पांडेय, डीएमओ डा। केपी द्विवेदी, डा। अंशु, लियाकत अली, जोनल अधिकारी मुन्नालाल राम, नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।