होंगी कुल चार गणना मेज
डीएम ने कहा कि नगर निगम में कुल बीस रिटर्निंग ऑफिसर पार्षद निर्वाचन के लिए लगाए गए हैं। ये मेयर पद के लिए एआरओ की तरह काम करेंगे। प्रत्येक रिटर्निंग ऑफिसर के लिए एक मतगणना कक्ष, प्रत्येक कक्ष में दो गणना मेज का सेट होगा और प्रत्येक गणना मेज पर दो-दो मतगणना सेट होगा। एक सेट पर मेयर और दूसरे पर पार्षद पद के कैंडिडेट के वोट की गणना होगी। प्रत्येक मेज पर एक गणना सुपरवाइजर और दो गणना सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी मंडी समिति स्थल पर सात जुलाई की सुबह सात बजे पहुंच जाएंगे। उन्हें वहीं बताया जाएगा कि उनकी किस मेज पर ड्यूटी लगाई गई है। एक मतदान स्थल की ईवीएम की गणना होने के बाद ही दूसरे मतदान स्थल की ईवीएम खेली जाएंगी। ट्रेनिंग के दौरान डीएम सहित एडीएम नजूल पीके अग्रवाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एसएन त्रिपाठी, अर्थशास्त्री वीके सिंह मौजूद रहे।