अवस्थापना निधि में गलियों की मरम्मत पर किया गया फोकस

ALLAHABAD: पुराने शहर के साथ ही पिछड़े इलाकों में गलियों की हालत बहुत खराब है। काफी दिनों से इनकी मरम्मत की मांग की जा रही थी। अवस्थापना निधि से प्रस्तावित कार्यो की लिस्ट में गलियों की मरम्मत पर विशेष फोकस किया गया है। गलियों की मरम्मत के लिए लाखों रुपये अवमुक्त करने का निर्णय लिया गया है। जिनमें से कुछ काम पार्षदों ने तो कुछ काम प्रभावित लोगों ने स्वत: प्रस्तावित किया है। अवस्थापना निधि की लिस्ट में नई बस्ती, चकदोंदी, कटरा, पूरा पड़ाइन, सिविल लाइंस- द्वितीय, चक भटाई, आजाद स्क्वायर, चांदपरु सलोरी, प्रीतमनगर, चक रघुनाथ, कटघर, करैलाबाग, अलोपीबाग, सलोरी, चौखण्डी, बक्सी खुर्द, सराय गढ़ी, दरियाबाद भाग-2, दारागंज के साथ ही मुट्ठीगंज भाग-1 की आंतरिक गलियों को मरम्मत के लिए शामिल किया गया है।

वार्डो में स्वीकृत किए गए कार्य

वार्ड 41

नई बस्ती कीडगंज में पुरुषोत्तम पंडा के मकान से रेलवे क्रासिंग तक नाली व इंटर लॉकिंग कार्य- 8.93 लाख

नई बस्ती कीडगंज मोहन नगर में विश्वनाथ पांडे से जायसवाल के मकान तक गली-नाली सुधार -5.99 लाख

वार्ड 42

बेथनी स्कूल के पास मिश्रा के मकान से दिनकर के मकान तक गली नाली का सुधार कार्य- 7.46 लाख

प्रयागपुर में गली नं। 12, 14 व 15 का सुधार कार्य-22.01 लाख

अंबेडकर नगर में गली-नाली निर्माण-18.97 लाख

वार्ड-43

मकान नंबर 7,8,14,16 कटरा फकीरागंज गली का सुधार- 4.61 लाख

कटरा में मास्टर जहरूल हसन रोड से अशर्फीशाह बाबा मजार तक सड़क-नाली का सुधार-10.52 लाख

वार्ड-44

द्वारिका प्रसाद मिश्र के मकान से पांडेय के मकान तक तिलक नगर की सड़क एवं नाली कार्य- 19.81 लाख

अल्लापुर में माता प्रसाद के घर से गुप्ता जी के घर तक निर्माण कार्य-7.92

वार्ड-45

पूर्व न्यायमूर्ति वीरेंद्र दीक्षित के आवास से वीरेंद्र मिश्र के आवास तक सड़क निर्माण- 5 लाख

महात्मा गांधी मार्ग से एल्गिन रोड तक पत्रिका मार्ग पर सीसी इंटर लाकिंग का कार्य-31.06 लाख

ताशकंद मार्ग से सीबी यादव के मकान तक सम्पर्क मार्ग-10 लाख

सेंट जोसेफ गेट ताशकंद मार्ग से न्यायमूर्ति अमर शरण के सामने-पटरी नाली का निर्माण-14.60 लाख

थार्नहिल रोड से न्यायमूर्ति अश्वनी मिश्रा के आवास जाने वाली स्ट्रेची रोड का सुधार कार्य 17.33 लाख

वार्ड 46

दक्षिणलोकपुर में इंटर लाकिंग कार्य-5.76 लाख

नैनी दक्षिणी लोकपुर में गली-नाली निर्माण-9.52 लाख

पूरा फतेह में गली-नाली निर्माण-4.75 लाख

42वीं वाहिनी पीएसी गेट के सामने रोड मरम्मत कार्य-11.02 लाख

चक भटाई में सत्संग भवन के सामने सड़क निर्माण कार्य- 4.95 लाख

वार्ड- 47

साउथ मलाका के पास मस्जिद से आगे गली-व तिकोनी प्राइमरी तक गली का सुधार कार्य-18.98 लाख

वार्ड-48

सलोरी में आंतरिक गलियों में इंटरलाकिंग नाली - 13.25 लाख

वार्ड-49

प्रीतम नगर आनंद निवास से सांसद आवास तक इंटर लॉकिंग व गली का सुधार 5.10 लाख

जायसवाल वाटिका में इंटर लॉकिंग का कार्य-5 लाख

जगदीश प्रसाद गुप्ता के मकान से राजघराना गारमेंट तक सड़क-नाली का कार्य-14.24 लाख

वार्ड-50

चकरघुनाथ में पुराने बाजार रोड की गली-नाली सुधार कार्य-10 लाख

दुबे तालाब के आंतरिक गलियों में इंटरलाकिंग व नाली का कार्य-17 लाख

मेवा लाल बगिया में रोड की मरम्मत- 12.30 लाख

वार्ड-51

महाबीरन गली व चमरौटी गली की गलियों का सुधार कार्य- 10.52 लाख

महाबीरन गली मुट्ठीगंज हनुमान मंदिर से कल्लू कचौड़ी चौराहे तक सड़क नाली का सुधार कार्य-15.87 लाख

बलुआघाट पम्पिंग स्टेशन के पास गीता निषाद के घर तक क्षतिग्रस्त नाले व कल्वर्ट का निर्माण कार्य-4.55 लाख

वार्ड- 52

नया रसूलपुर में अशफाक के मकान से जमानिया की दुकान से इरफान मौलाना के घर तक सड़क-नाली का निर्माण कार्य- 23.00 लाख

शम्स नगर अबूबकर के पीछे अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय के आवास के पास नाले के ढकने का कार्य-34.98 लाख

शम्स नगर बेनहर स्कूल से मस्जिद तक नाली निर्माण कार्य- 16.80 लाख

करामत चौकी से हड्डी गोदाम एमआईएम स्कूल तक- 22.48 लाख

वार्ड-53

अलोपीबाग में रामलीला मैदान के पास सत्यम बाल मंदिर से सामने तक गली निर्माण कार्य- 3.01 लाख

अलोपीबाग मटियारा गांव में नब्बे भारतीय, बृजेश श्रीवास्तव, शकुंतला के पास नाली-गली सुधार- 3.31 लाख

शारदा होम्यो से हरिश्चंद्र के मकान तक गली सुधार कार्य- 4.33 लाख

वार्ड- 54

कैलाशपुरी मुख्य मार्ग से लगी हुई योगेश दुबे से लेकर सुभाष चंद्र व आरके सिंह के पास गली का निर्माण कार्य-35.20 लाख

वार्ड-55

शुभम वाटिका के पीछे की आंतरिक गलियों का निर्माण कार्य- 8.43 लाख

चौखण्डी कीडगंज में मकान नंबर 146 से उमाशंकर के मकान के पास गली-नाली सुधार कार्य 5.99 लाख

चौखण्डी कीडगंज में संगमरमर मंदिर तक सुधार कार्य- 4.96 लाख

वार्ड 56

सरैया व बक्शी खुर्द में निराला रोड अन्नू पान वाले से नाग वासुकी रोड पर कुंदन लाल के मकान तक गली-नाली का कार्य- 20.72 लाख

वार्ड- 57

गढ़ी कला में मदरसा व असलम के घर से सलीम कपड़े वाले तक नाली गली का सुधार कार्य- 4.64 लाख

गढ़ी कला में सोनकर बस्ती में मेवालाल से पप्पू सोनकर व लीडर रोड कूड़ा अड्डा के सामने गली-नाली का निर्माण कार्य-2.72 लाख

गढ़ी कला में मदरसे की गली का सुधार कार्य-2.18 लाख

वार्ड- 58

दरियाबाद खटकाना से मकान नंबर 792, 769 व 966 होते हुए मुख्य मार्ग तक सुधार कार्य-14.80

दरियाबाद कल्याणी देवी मकान नंबर 1106 से 117 सी तक- 2.94 लाख

दरियाबाद में मकान नंबर 879 के समीप मिश्रा डेंटल क्लीनिक पटरी व नाली का सुधार कार्य-3.19 लाख

वार्ड-59

दारागंज में कच्ची सड़क की गलियों व पटरी नाली कार्य- 21.65 लाख

वार्ड-60

मुट्ठीगंज में रानी फूलपुर हाता में मकान नंबर 709 जगदीश के आवास के पास व महर्षि दयानंद स्कूल तक गली नाली निर्माण कार्य- 14.91 लाख

706 बजरंग मंडी मुटठीगंज में राम लाखन यादव के मकान से अशोक केशरवानी के मकान तक नाली गली का निर्माण कार्य- 7.25 लाख