50

लोगों के खिलाफ अब तक की जा चुकी है अभियान के तहत कार्रवाई

20

रुपये का जुर्माना लगेगा पहली बार थूकते या पेशाब करते लोगों से

02

ट्राली मलबा गिरवाने पर सुशील कुमार जायसवाल से वसूला गया 15 हजार व मि। डर्टी मुट्ठीगंज जोन घोषित किया गया

अपर नगर आयुक्त की ओर से स्वच्छता के लिए नई पहल, सड़क पर गंदगी फैलाई तो खींच ली जाएगी फोटो

दो बार से अधिक पकड़े जाने पर स्पेशल पदवी के साथ सार्वजनिक स्थान पर चिपकाई जाएगी फोटो

ALLAHABAD: प्रेशर आने पर अगर आप कहीं भी सड़क किनारे या पेड़ के नीचे खड़े हो जाते हैं या पान व गुटखा खाकर कहीं भी थूक देते हैं तो अब सावधान हो जाएं। कहीं ऐसा न हो कुछ दिन बाद शहर के किसी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थान पर आपकी फोटो थू-थू या सू-सू कुमार की पदवी के साथ चिपकी नजर आए। इसके साथ ही जुर्माना भी देना पड़ सकता है। खुले में गंदगी फैलाने वालों को सबक सिखाने के लिए अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास के आदेश पर शहर में ये अभियान शुरू हो गया है।

दूसरी बार में मिलेगी उपाधि

अपर नगर आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों की एक टीम बनाई है। इन्हें खुले में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। यदि पहली बार कोई व्यक्ति खुले में सड़क किनारे कहीं टॉयलेट करते हुए पकड़ा गया तो उस पर 20 रुपये का जुर्माना लगेगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ ही उसे सू-सू कुमार की उपाधि दी जाएगी।

मिस्टर डर्टी-मुट्ठीगंज जोन घोषित

13 मार्च तक शहर के पांचों जोन में जोनल अधिकारियों द्वारा 50 लोगों को गंदगी फैलाते व ओपेन एरिया में टॉयलेट करते हुए पकड़ा गया। जिनसे जुर्माना वसूल किया गया। बुधवार को मुट्ठीगंज क्षेत्र में जोनल अधिकारी राज कुमार गुप्ता, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक निहाल सिंह, सफाई नायक कन्हैया की टीम ने जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के बगल में कूड़े के उपर दो ट्राली मलवा गिरवाते हुए राजा बाड़ा का हाता निवासी सुशील कुमार जायसवाल को पकड़ा। उनसे जुर्माना के रूप में 15 हजार रुपये वसूला गया। अपर नगर आयुक्त द्वारा सुशील कुमार जायसवाल को मिस्टर डर्टी मुट्ठीगंज जोन घोषित किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य लोगों को अपमानित करना नहीं, बल्कि उन्हें पब्लिक टॉयलेट का यूज करने के लिए जागरुक करना है। थोड़ा सख्त कदम उठाए बगैर लोग अपनी आदत बदलने वाले नहीं हैं।

ऋतु सुहास

अपर नगर आयुक्त

नगर निगम इलाहाबाद