इंटरनेशल क्रिकेट नही खेल पाते मुरली

पाकिस्तान के नामी-गिरामी क्रिकेटर मोहम्मद युसुफ ने आईसीसी द्वारा लागू किए गए चकिंग नियमों पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि यह खेल के लिए अच्छा है. इसके साथ ही युसुफ ने जिओ टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा'मुरली अपनी कोहनी को 15 डिग्री की मौजूदा सीमा से कहीं अधिक मोड़ते थे लेकिन वह भाग्यशाली रहे कि शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेल पाए क्योंकि उस समय आईसीसी के नियम अलग थे.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'मैंने कई बार उसके खिलाफ खेला और मुझे पता है कि वह कैसे 15 डिग्री की सीमा से आगे जाता था. प्रत्येक गेंद के साथ आप देख सकते थे कि उसकी गेंद की गति बढ़ जाती थी और मैं स्वयं से कहता था 'तुम भाग्यशाली हो जो खेल रहे हो.'

क्रिकेट के लिए अच्छे हैं बदलाव

मोहम्मद युसुफ ने जिओ टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा 'पुराने नियमों के तहत मुरली जैसे गेंदबाज जो 15 डिग्री से अधिक कोहनी मोडते थे उन्हें मेडिकल आधार पर खेलने की स्वीकृति मिल जाती थी लेकिन अब चीजें बदल गई हैं और मैं इन बदलावों का समर्थन करता हूं.' मोहम्मद युसुफ ने कहा कि खेल के लिए यह एक काफी अच्छा कदम है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk