-जेएम फ‌र्स्ट की कोर्ट में डाली थी सरेंडर अप्लीकेशन,

-पुलिस अभी तक नहीं लगा पा रही सुराग

BAREILLY: लांस नायक अनिल कुमार की हत्या में शामिल राजेश चौधरी को पुलिस 15 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। ट्यूजडे को उसे जेएम फ‌र्स्ट की कोर्ट में सरेंडर करना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। पुलिस ने उसे सरेंडर से पहले गिरफ्तार करने की तैयारी की थी, लेकिन पुलिस की तैयारी धरी की धरी रह गई। वहीं जिन लोगों की सुपुदर्गी में पुलिस ने उसे सौंपा था, उन्होंने भी अब अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने एक दिन पहले ही उसका नाम हत्या की साजिश में शामिल किया है। पुलिस ने उसे भाई धु्रव चौधरी को फौजी की हत्या के लिए उकसाने का आरोपी माना है। इससे पहले उसके खिलाफ अनिल कुमार के दोस्त की पत्‍‌नी के साथ छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज की गई थी।

21 मार्च को हुई थी हत्या

बता दें कि सदर बाजार में 21 मार्च को लांस नायक अनिल कुमार की सरेआम बावर्दी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अनिल की हत्या उनके फौजी दोस्त की पत्‍‌नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर की गई थी। अनिल की हत्या के आरोपी धु्रव चौधरी ने थाना में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने दोस्त की पत्‍‌नी से छेड़छाड़ के आरोपी राजेश को भी हिरासत में लिया था लेकिन उसके खिलाफ कोई शिकायत न होने के चलते उसे दो लोगों की सुपुदर्गी में दे दिया था। जिसके बाद सेना ने सख्त रुख इख्तियार करना शुरू कर दिया था। तीन दिन बाद उसके खिलाफ दोस्त की ओर से पत्‍‌नी के साथ छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन फिर राजेश फरार हो गया था। उसने कोर्ट में सरेंडर अप्लीकेशन डाली थी, जिसमें उसे ट्यूजडे की डेट मिली थी लेकिन वह नहीं पहुंचा था।