-परिजनों ने बताया कि मोबाइल पर कॉल आने के बाद निकले थे घर से

-घटनास्थल पर पानी की खाली बोतल, जूते व गमछा पड़ा था, मौके पर मिली कार

<-परिजनों ने बताया कि मोबाइल पर कॉल आने के बाद निकले थे घर से

-घटनास्थल पर पानी की खाली बोतल, जूते व गमछा पड़ा था, मौके पर मिली कार

BAREILLYBAREILLY :

क्योलिड़या में गन्ने के खेत में ट्यूजडे सुबह पेस्टीसाइड कारोबारी का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही सीओ पीपी सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। कारोबारी के भाई मुनेन्द्र पाल ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

जेब में मिले दो चेक

क्योलडि़या के गांव नवदिया मोतीराम निवासी निर्भान स्वरूप फ्ख् पीलीभीत हाईवे स्थित राजघाट पर पेस्टीसाइड की दुकान चलाते थे। मंडे सुबह वह नवाबगंज गए थे और शाम को वापस आ गए जिसके बाद उनके मोबाइल पर कॉल आई जिसके बाद वह घर से चले गए। रात तक जब वह नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। ट्यूजडे सुबह को उनका शव नकटी नरायनपुर व सिठौरा गांव के बीच गन्ने के खेत में पड़ा मिला। पास में ही पानी की खाली बोतल, जूते वगमछा पड़ा था। उनकी जेब में ब्.ब्0 लाख और क्। 80 लाख रुपए के दो चेक भी मिले हैं।

मौके पर मिली कार

क्योलडि़या गांव में जहां पर कारोबारी का शव मिला था वहीं रोड किनारे एक कार खड़ी मिली। पुलिस कार को थाने ले गई। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी चंचल और दो बेटे हैं।

-------------

वर्जन

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। मामले में तहरीर मिली है।

राजवीर परमार, थाना प्रभारी क्योलडि़या