कोर्ट ने सुनाई थी उम्र कैद की सजा, कई दिन से जेल अस्पताल में चल रहा था इलाज

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

PRAYAGRAJ: नैनी कारागार अस्पताल में इलाज के दौरान बीमार कैदी धर्मराज (65) की मंगलवार रात मौत हो गई. वर्ष 2018 में प्रयागराज की जिला अदालत ने उसे हत्या के एक मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई थी. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कौशाम्बी का था निवासी

कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली एरिया स्थित रामपुर बड़वारा निवासी धर्मराज पुत्र भैरोदीन गांव के ही मक्खनलाल पुत्र शंकर की हत्या का आरोपित था. उसके साथ चार और आरोपित थे.

सुनाई थी कैद की सजा

पुलिस के मुताबिक एक अप्रैल 2010 को इलाहाबाद अब प्रयागराज की जिला अदालत ने धर्मराज को उम्र कैद की सजा सुनाई थी. तब से वह नैनी कारागार में ही थी. कुछ दिन पहले उसकी तबीयत खराब हो गई. कारागार अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. मंगलवार रात उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सूचना उसके परिजनों को दी. जानकारी होते ही उसका पुत्र नरेंद्र कुमार परिवार के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा. उसके तीन पुत्र व एक पुत्री है.