Lucknow: तालकटोरा एरिया में एक मछली व्यवसायी की उसके प्रतिद्वंदियों ने लाठी-डंडों और चापड़ से हमला कर हत्या कर दी और फरार हो गये। मौेके पर पहुंचे फैमिली मेंबर्स ने उसे इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उसे डेड डिक्लेयर कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
धमकाकर भगा दिया
तालकटोरा के आलमनगर स्थित मुराऊटोला निवासी हारुन (28) गुरुवार सवेरे अपने खेत से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान जब वह गैस गोदाम के पास पहुंचा कि पहले से घात लगाये बैठे रघुनाथ, नीरज, विनोद और सन्तोष ने उस पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से हारुन को संभलने का मौका न मिला.
आरोपियों ने हारुन को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और उस पर चापड़ से कई वार कर दिये। इसी बीच काला पहाड़ मस्जिद से लौट रहा हारुन का चचेरा भाई उसे पिटता देख बचाने के लिये दौड़ा। लेकिन, हमलावरों ने उसे गालियां देते हुए धमकाकर वहां से भगा दिया। अबरार भागकर हारुन के भाई आबुन के पास पहुंचा और उसे पूरी बात बताई.
इसके बाद आबुन अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां हारुन लहूलुहान हालत में वहीं जमीन पर गिरा पड़ा था। आबुन व उसके साथियों को देख हमलावर वहां से भाग निकले। उन लोगों ने गंभीर रूप से घायल हारुन को इलाज के लिए रानी लक्ष्मी बाई हॉस्पिटल पहुंचाया जहां हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टर्स ने उसे ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। वे लोग उसे लेकर ट्रामा सेन्टर पहुंचे जहां इलाज के दौरान हारुन ने दम तोड़ दिया।
तालाब को लेकर चल रही थी रंजिश
मृतक हारुन के फैमिली मेंबर्स ने पुलिस को बताया कि काला पहाड़ के पास मत्स्य विभाग का एक तालाब है। जिसे आरोपियों ने लीज पर लेकर उसमें मछली पाल रखी हैं। हारुन इसी तालाब को लीज पर लेने की कोशिश कर रहा था जिसे लेकर आरोपियों व उसके बीच रंजिश चल रही थी और इसी रंजिश में आरोपियों ने गुरुवार सवेरे उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने मृतक हारुन के पिता गोगा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी विनोद व नीरज को अरेस्ट कर लिया जबकि फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।