मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो बदमाशों ने दो राउंड गोलियां चलाई थी। अर्दली बाजार निवासी महेश प्रसाद जायसवाल कचहरी स्थित एसबीआई की मेन ब्रांच में क्लीयरिंग डिपार्टमेंट में सीनियर क्लर्क थे। तीन बेटियों और पत्नी के साथ घर के नीचे के फ्लोर पर महेश रहते थे और ऊपर के फ्लोर पर उनके भाई। पांच भाईयों में चौथे नंबर के महेश की बड़ी बेटी नेहा की शादी देहरादून में हुई है जबकि दूसरी बेटी जूही बैंगलोर में जॉब करती है। तीसरी बेटी शिवांगी दो दिन पहले मां आशा के साथ विश्वेरगंज अपने ननिहाल गई हुई थी। घर पर अकेले महेश सोमवार की सुबह सब्जी लेने व खराब पड़े हीटर को बनवाने निकले थे। सब्जी लेकर वो मंडी से कुछ दूर पहुंचे ही थे कि पीछे से एक पल्सर बाइक पर दो नकाबपोश बदमाशों ने उनके सिर के पीछे गोली मारी और भाग निकले।

फिर भी नहीं बचे महेश

गोली लगते ही महेश स्कूटी लेकर गिर पड़े। इसी दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर शहनवाज और सूरज ने उनको घायल कंडीशन में देख ऑटो में लादकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी बीडी पाल्सन, एसपी सिटी संतोष सिंह और डीआईजी ए गणेश पहुंचे। अधिकारियों की मानें तो घटना की वजह साफ नहीं है। लेकिन जांच में जो बातें निकल कर सामने आई है उसमे घटना के पीछे दो वजहें हो सकती हैं। पहली वजह है जमीन का विवाद और दूसरी सूद के पैसों का कारोबार। एसएसपी बीडी पाल्सन की मानें तो महेश प्रसाद बैंक कर्मचारी होने के अलावा बड़े पैमाने पर सूद पर पैसे देने का काम करते थे। इसी कारण उनका लाखों रुपया कई लोगों के पास फंसा हुआ है। इसलिए हो सकता है कि इनमे से किसी ने ही इस घटना को अंजाम दिया हो।

सुपारी किलर्स ने किया है काम

जिस तरह से महेश प्रसाद को गोली मारी गई है वो किसी नए शूटर्स का काम हो ही नहीं सकता। सुबह लगभग 7 बजे महेश घर से भोजूबीर सब्जी लेने निकले थे। सब्जी लेने के बाद वो हीटर रिपेयरिंग के लिए देते हुए घर लौट रहे थे। इसी बीच बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम के पास पीछे से आए दो पल्सर सवार बदमाशों ने उनको टारगेट पर लिया। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो हमलावर बाइक से नहीं उतरे थे और नहीं बाइक की स्पीड कम हुई थी। गोली सर पर मारने के बाद बदमाश भुवनेश्वरनगर कॉलोनी होते हुए निकल भागे। पुलिस के एसएसपी के मुताबिक घटना को अंजाम किसी सुपारी किलर ने दिया है क्योंकि मौके से नाइन एमएम के एक खोखे का मिलना और हत्या करने में बाइक को न रोकना ये काम प्रोफेशनल बदमाश ही कर सकते हैं कोई टटपूंजिए नहीं।

किस जमीन ने ली जान

पुलिस की जांच सूद के कारोबार के अलावा जमीन विवाद पर भी टिकी है। एसपी सिटी संतोष सिंह की मानें तो पूछताछ में परिवार के कुछ लोगों ने बताया है कि महेश ने पिछले दिनों एक जमीन खरीदी थी। उस जमीन में कब्जे को लेकर उसका किसी से विवाद चल रहा था। पत्नी की हालत ठीक न होने से पूछताछ में दिक्कत हो रही है लेकिन उन्होंने बताया है कि पिछले दिनों महेश फोन पर किसी से कह रहे थे जमीन मेरे लिए जान का बवाल बन गई है वो बार-बार जान से मारने की धमकी देता है। लेकिन जब मैंने पूछा कि कौन धमकी दे रहा है तो उन्होंने बताने से इनकार कर दिया। फिलहाल पुलिस पत्नी के सदमे से उभरने का इंतजार कर रही है।

क्लू की तलाश है जारी

पुलिस हत्यारों के सुरागशी में लगी हुई है। इसके लिए पुलिस मर्डर स्पॉट के आस पास के शोरूम और बैंक एटीएम पर लगे सीसी कैमरों की जांच के अलावा महेश के मोबाइल कॉल डिटेल और उनकी सूद पर दिए गए रुपयों की डायरी की जांच कर रही है। एसपी सिटी के मुताबिक पुलिस को अब तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले है जिससे ये कहा जा सके कि हत्या क्यों हुई है लेकिन इनकी कॉल डिटेल और डायरी से काफी कुछ मिलने की उम्मीद है।

मेरे चक्कर में मारा गया भाई

महेश के चचेरे भाई गुड्डू ने पूर्व सांसद पर गंभीर आरोप लगाये है। गुड्डू महेश का चचेरा भाई है और उसी घर के बगल में रहता है जहां महेश का घर है। घटना के बाद राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटेल महेश के घर पहुंचे थे। इस दौरान गुड्डू ने पूर्व सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे भाई को उन्हीं के शूटर्स ने मारा है लेकिन वो उनको नहीं मुझको मारने आए थे। लेकिन चूक में उनकी हत्या हो गई लेकिन पुलिस गुड्डू के इस बयान को गलत बता रही है।