-फिरौती के लिए पिता के दोस्तों ने किया था अगवा

बच्चे ने पहचान लिया था अपहरणकर्ता को

RUDRAPUR: ब्0 लाख फिरौती को लेकर अगवा किए गए पांच साल के मासूम की हत्या कर दी गई। पिता के साथ काम करने वालों ने इस वारदात को अंजाम दिया। अपहरणकर्ताओं ने पहचान होने के डर से मासूम की हत्या कर दी। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर बिलासपुर (उप्र) से शव बरामद कर लिया गया है। घटना के विरोध में लोगों ने शहर में जुलूस निकाला और कोतवाली पर धरना देकर आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।

खेलते समय किया अगवा

बुधवार शाम कैटरिंग का काम करने वाले विशु पाल के पांच वर्षीय पोते अंकित पाल को घर के बाहर से खेलते समय अगवा कर लिया गया था। शाम सात बजे तक अंकित के न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। इस बीच फिरौती के लिए आए एक फोन पर पुलिस तलाश में जुट गई। अंकित के बिलासपुर में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने अपने दो और साथियों के नाम बताए। चारों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो अपहरण की कहानी खुल गई। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर बिलासपुर के भाखड़ा नहर से शव बरामद कर लिया गया। वहीं बच्चे ने एक अपहरणकर्ता ¨टकू को पहचान लिया था। इसी पर अंकित की बुधवार रात गला दबाकर हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। कृष्णा और ¨टकू के बारे में बताया जाता है कि वह अंकित के पिता सुनील पाल के साथ कैट¨रग का ही काम करते थे।