varanasi@inext.co.in

VARANASI : बीएचयू में बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की रात बिरला हॉस्टल के बाहर एक छात्र को गोली मार दी। घायल छात्र को ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया है। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में आक्रोशित छात्र ट्रामा सेंटर पहुंच गये और वहां उन्होंने तोडफ़ोड़ भी की। सूचना पर तुरंत प्रशासन एक्टिव हुआ और किसी भी स्थिति से निबटने के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गयी। इस बीच डीएम सुरेन्द्र सिंह व एसएसपी आनंद कुलकर्णी भी ट्रामा सेंटर पहुंच गये। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में दो छात्रों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

एमसीए का है छात्र

बीएचयू में बिरला 'ए' हॉस्टल के बाहर एमसीए का स्टूडेंट गौरव सिंह अपने साथियों के साथ बातचीत कर रहा था। रात सात बजे बाइक सवार बदमाश आये और गौरव को लक्ष्य कर तीन गोली मार कर फरार हो गये। बीएचयू के कर्मचारी का पुत्र गौरव गोली लगते ही गिर कर तड़पड़ाने लगा। साथियों ने उसे तुरंत बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

साथियों ने की तोडफ़ोड

गौरव को गोली लगने की सूचना पर उसके साथी आक्रोशित हो गये और ट्रामा सेंटर पहुंच गये। साथी की हालत गंभीर होने से नाराज स्टूडेंट्स ने वहां तोडफ़ोड़ भी की। कुछ लोगों से हाथापाई भी की। सूचना पर तुरंत पुलिस वहां पहुंच गयी। कई थाना की पुलिस को ट्रामा सेंटर में तैनात कर दिया गया है। घटना से बीएचयू कैंपस में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। साथियों ने पुलिस को चार स्टूडेंट्स का नाम बताया है। जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट भी कर लिया है।

पुरानी रंजिश में हुई हत्या

घटना के बाबत मिली जानकारी में गोली मारने का कारण पुरानी रंजिश सामने आ रहा है। स्टूडेंट्स के दो गुटों में पहले भी मारपीट हुई थी। जिसमें गौरव भी शामिल था। उसी घटना का बदला लेने के लिए गौरव की हत्या का अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस या कोई भी अन्य इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है पर उनकी जांच की दिशा स्टूडेंट्स की गुटबाजी के चलते होने वाली रंजिश की ओर ही है।

कैंपस में सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

बीएचयू में हुई इस घटना ने कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। बीएचयू की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये खर्च होता है। इसके बाद भी बदमाश कैंपस में आये दिन घटनाओं को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं। पिछले काफी समय से परिसर में लगातार घटनाएं होती रहीं हैं और बीएचयू का सुरक्षा तंत्र उस पर लगाम लगा पाने में लगातार नाकाम साबित हुआ है।

Crime News inextlive from Crime News Desk