बागबेड़ा थाना एरिया स्थित नया बाजार निवासी शशी रस्तोगी के घर मातम का माहौल है। उनकी वाइफ व बच्चे ऋषभ की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वे लोग उस दिन को कोस रहे हैैं, जब बच्चा घर से खेलने के लिए निकला था। अपने एकमात्र पुत्र की मौत के बाद से उसके परिजनों के सिर पर पहाड़ टूट पड़ा है।


काश, वो खेलने नहीं जाता
ऋषभ की मां बिनौती देवी उस दिन को कोस रही है, जब उसका लाडला घर से खेलने के लिए निकला था। वह आम तौर पर घर के पास अपनी तरह के छोटे बच्चों के साथ ही खेलता था। काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा, तो उसकी तलाश शुरू हुई। उसकी मां रोते हुए कहती है कि उसे इस बात का तनिक भी अंदेशा नहीं था कि उसके लाल की कोई हत्या कर देगा।

पिता डेड बॉडी रिसीव करने से कर रहे थे इंकार
बागबेड़ा पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, लेकिन उसके पिता शशी रस्तोगी पोस्टमार्टम हाउस से डेड बॉडी रिसीव करने को तैयार नहीं हो रहे थे। उनका कहना था कि जब तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे अपने बच्चे की बॉडी पोस्टमार्टम हाउस से नहीं ले जाएंगे। हालांकि काफी देर तक समझाने-बुझाने व कार्रवाई के आश्वासन के बाद शशी ने अपने लाडले की बॉडी पोस्टमार्टम हाउस से रिसीव की।

हत्यारे को मिले कड़ी सजा
बागबेड़ा थाना एरिया स्थित आनंदनगर निवासी शशी रस्तोगी प्रिंटिंग प्रेस में काम करते हैैं। ऋषभ उनका इकलौता पुत्र था। वह लगभग 3 साल का ही था। माता-पिता ने उसके लिए काफी अरमान संजो रखे थे, लेकिन उसकी हत्या से उनके सारे अरमानों पर पानी फिर गया। अब उनकी एकमात्र इच्छा यही है कि पुलिस उनके लाडले की हत्या करने वाले को अरेस्ट करे और हत्यारे को कड़ी से कड़ा सजा मिले।

लाल शर्ट वाले की है पुलिस को तलाश
 ऋषभ की डेड बॉडी बागबेड़ा थाना एरिया स्थित वायरलेस मैदान में बोरे में बंद मिली थी। स्थानीय लोगों ने देखा व पुलिस को इंफॉर्म किया। इसके बाद मामले का खुलासा हो सका। वहां मैदान में खेल रहे बच्चों ने पुलिस को बताया कि रेड शर्ट पहने एक व्यक्ति साइकिल पर बोरा लेकर पहुंचा था। उसने बोरा यहीं फेंका था। अब पुलिस उस लाल शर्ट वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। बच्चे की गला दबाकर हत्या की संभावना जतायी जा रही है।


खोजी कुत्ते भी हुए नाकाम
ट्यूजडे को पुलिस ने स्नीफर डॉग्स की हेल्प से एरिया में सर्च ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा। हालांकि सिटी में कुछ मामलों में स्नीफर्स की हेल्प ली गई है, लेकिन एक में भी ये सक्सेस नहीं हो सके हैैं। पुलिस का भी मानना है कि ये कारगर नहीं साबित हो रहे हैैं।

झामुमो ने की एरिया के डीएसपी से मुलाकात
ट्यूजडे को झामुमो के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रमेश हांसदा ने घटना के विरोध में डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) से मुलाकात की। उन्होंने मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए हत्यारे को अरेस्ट करने की मांग की है। वे कहते हैैं कि हत्या का कारण प्रोपर्टी डिस्प्यूट हो सकता है, क्योंकि इतने छोटे बच्चे की हत्या का और कोई कारण भी तो समझ में नहीं आ रहा है।

सोनू मिश्रा पर जताया था शक
ऋषभ के गायब होने के बाद उसके पिता ने थाना को इंफार्म किया और तलाश शुरू की। ऑटो से अनाउंस करवाया, लेकिन वह नहीं मिला। घटना के बाद पुलिस स्टेशन में शशी रस्तोगी ने पुलिस के सामने कहा कि उनका सोनू मिश्रा नामक युवक के साथ झगड़ा हुआ था। सोनू जेल से रिहा हो चुका है और कहां है, किसी को नहीं मालूम, लेकिन पुलिस ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।