- अजय ने खौफ पैदा करने के लिए किया शिवा का मर्डर

- रिटायर्ड दरोगा के पोते समेत छह लोगों ने दिया घटना को अंजाम

मेरठ : भावनपुर व क्राइम ब्रांच की टीम ने शिवा उर्फ भोलू हत्याकांड का खुलासा करते हुए रिटायर्ड दरोगा के पोते समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि हत्या में शामिल मुख्य सरगना समेत तीन लोग अभी पुलिस की गिरफ्त से बहार हैं। यह जानकारी गुरुवार को एसएसपी मंजिल सैनी ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि शिवा हत्याकांड का मास्टरमाइंड अजय पुत्र ध्यान सिंह निवासी लालपुर है। जिसने शिवा उर्फ भोलू के साथ अपनी निजी रंजिश का बदला लेने व गांव में दहशत फैलाने के लिए वारदात की।

पुलिस के मुताबिक, अशरफ पिछले 2 महीने से शिवा के स्कूल के आने-जाने की जानकारी ले रहा था। 11 सितंबर को वे लोग नंगला साहू व नबीपुर के बीच में रास्ते पर खेतों में बैठ गए। अशरफ ने वहां से शिवा का अपहरण कर लिया और जंगल ले जाने लगे। कुछ देर बाद शिवा के मोबाइल पर घर वालों का फोन आया तो अजय ने परिवार से 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की। लेकिन जब खेत की ओर ग्रामीण आए तो तो शिवा को गाली मार दी।

यह हुए गिरफ्तार

1. अशरफ उर्फ काला पुत्र कुर्बान निवासी नंगलासाहू

2. बिजेन्द्र उर्फ अनुज पुत्र सत्यवीर निवासी सोना

3. सुमित पुत्र रविन्द्र निवासी लालपुर

ये हैं फरार

1. अजय पुत्र ध्यान सिंह निवासी लालपुर

2. नीटू पुत्र निर्भय निवासी लालपुर

3. आशीष पुत्र महकार निवासी लालपुर