RANCHI : रातू पुलिस ने रातू तालाब के पास से एक युवक का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त अरुण उर्फ मुन्ना तिवारी (40) के रूप में की गई। पुलिस को आशंका है कि किसी विवाद में हत्या अन्यत्र करने के बाद शव को तालाब के किनारे फेंक दिया गया। युवक का गला तार से घोंटे जाने के निशान मिले हैं। पुलिस इस हत्या में शामिल अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

सुबह ही निकला था घर से

मुन्ना तिवारी का परिवार आनंदमयी नगर में रहता है। उसके परिवार में पत्‍‌नी, दो बच्चे और एक भाई हैं। शुक्रवार को पुलिस ने घर पर जाकर जब छानबीन की तो पता चला कि वह हर दिन की ही तरह गुरूवार को भी बुलेट से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। शुक्रवार की सुबह उसका शव तालाब के पास पड़ा होने की जानकारी मिली।

गायब है बुलेट और मोबाइल फोन

मुन्ना तिवारी का बुलेट और मोबाइल दोनों गायब हैं। पुलिस बुलेट और मोबाइल की तलाश कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। गौरतलब है कि मुन्ना पहले टेंट हाउस में काम करता था, पर हालिया दिनों में जमीन के धंधे में जुड़ गया था। ऐसे में उसकी हत्या जमीन विवाद में किए जाने की आशंका जताई जा रही है।